वैज्ञानिकों ने माना प्रोस्टेट कैंसर का देसी इलाज है अलसी, ब्रेस्ट साइज को कम करने से लेकर दूर करती है ये बीमारियां - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Friday, July 2, 2021

वैज्ञानिकों ने माना प्रोस्टेट कैंसर का देसी इलाज है अलसी, ब्रेस्ट साइज को कम करने से लेकर दूर करती है ये बीमारियां

Health Benefits of Flax Seeds: सन प्लांट के छोटे सुनहरे-भूरे रंग के बीज (लिनम यूसिटाटिसिमम) जिन्हें आप अलसी के नाम से जानते हैं, वे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। बाजार में अलसी आपको बीज, तेल, पाउडर, गोली, कैप्‍सूल और आटे के रूप में भी मिल जाएगी। अलसी में फाइबर की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है। इनमें म्यूसिलेज नामक घुलनशील फाइबर भी होता है, जो पानी के जरिए एक जेल क्रिएट करता है मोमेंट को सॉफ्ट बनाता है। इसे बिना किसी संदेह के हम एक घरेलू उपचार के रूप में मान सकते हैं। आज हम आपको अलसी के पोषक तत्व और इसके फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। (फोटो साभार: istock by getty images)

Health Benefits of Flax Seeds: कोरोना काल में जब अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिली तो लोगों ने घरेलू नुस्खों को आजमाने में काफी दिलचस्पी दिखाई। ऐसे में हम आपको अलसी के चमत्कारी गुणों के बारे में बता रहे हैं जिसके वैज्ञानिकों ने अनगिनत लाभ बताए हैं।


Flax Seeds: वैज्ञानिकों ने माना प्रोस्टेट कैंसर का देसी इलाज है अलसी, ब्रेस्ट साइज को कम करने से लेकर दूर करती है ये बीमारियां

Health Benefits of Flax Seeds:

सन प्लांट के छोटे सुनहरे-भूरे रंग के बीज (लिनम यूसिटाटिसिमम) जिन्हें आप अलसी के नाम से जानते हैं, वे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। बाजार में अलसी आपको बीज, तेल, पाउडर, गोली, कैप्‍सूल और आटे के रूप में भी मिल जाएगी। अलसी में फाइबर की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है।

इनमें म्यूसिलेज नामक घुलनशील फाइबर भी होता है, जो पानी के जरिए एक जेल क्रिएट करता है मोमेंट को सॉफ्ट बनाता है। इसे बिना किसी संदेह के हम एक घरेलू उपचार के रूप में मान सकते हैं। आज हम आपको अलसी के पोषक तत्व और इसके फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। (फोटो साभार: istock by getty images)



​अलसी के पोषक तत्व
​अलसी के पोषक तत्व

कैलोरी: 37

प्रोटीन: 1.3 ग्राम

कार्ब्स: 2 ग्राम

फाइबर: 1.9 ग्राम

कुल वसा (फैट): 3 ग्राम

संतृप्त वसा (Saturated fat): 0.3 ग्राम

मोनोअनसैचुरेटेड वसा: 0.5 ग्राम

पॉलीअनसेचुरेटेड वसा: 2.0 ग्राम

ओमेगा -3 फैटी एसिड: 1,597 मिलीग्राम

विटामिन बी1

विटामिन बी6

फोलेट

कैल्शियम

आयरन

मैग्नीशियम

फास्फोरस

पोटेशियम



​ब्रेस्ट ग्रोथ और स्किन कैंसर से बचाव करती है अलसी
​ब्रेस्ट ग्रोथ और स्किन कैंसर से बचाव करती है अलसी

अलसी का प्रयोग कब्ज के इलाज के अलावा खांसी, सर्दी और त्वचा की जलन के लिए एक प्राकृतिक स्वास्थ्य उपचार के रूप में किया जाता था। अलसी हमारे शरीर के लिए जरूरी ओमेगा -3 फैटी एसिड और लिग्नान नामक लाभकारी पौधों के यौगिकों में भी समृद्ध है।

शोध के अनुसार, ये दिल की बीमारियों, osteoporosis(ऑस्टियोपोरोसिस) से लेकर ब्रेस्ट साइज को कम करने, स्किन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव कर सकती है। इसके अलावा इसके बीज डायबिटीज, हाई कोलेस्‍ट्रोल जैसी और भी कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से बचने के लिए डायट्री सप्‍लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर कब्ज के इलाज तक, आयुर्वेदिक डॉ. ने बताए लहसुन के दूध के फायदे



​प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार अलसी
​प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार अलसी

2008 के टेक्सास विश्वविद्यालय के एक अध्ययन के जरिए पता चला है कि वैज्ञानिकों ने अलसी के प्रयोग के जरिए पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की वृद्धि को लगभग 50 प्रतिशत कम किया है। ये लोग थे जिन्होंने सर्जरी से पहले 3 सप्ताह तक रोजाना 2 बड़े चम्मच (30 मिलीलीटर) अलसी का सेवन किया था।

डेल्टा प्लस वेरिएंट पर WHO का अलर्ट, AIIMS निदेशक ने दूर किया घातक वायरस का खौफ!



​कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को कम करती है अलसी
​कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को कम करती है अलसी

अलसी कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को भी कम करती है। डेनमार्क में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के 2012 के एक अध्ययन के मुताबिक, अलसी का सेवन करने वालों ने कुल कोलेस्ट्रॉल को 12 प्रतिशत और हृदय-धमकी देने वाले एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को 15 प्रतिशत तक कम किया था। जबकि चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी के 2008 के एक शोध में 55 लोगों ने रोजाना अलसी का सेवन किया और अपने ब्लड शुगर लेवल में 25 प्रतिशत कम किया।



​इस तरह करें अलसी का प्रयोग
​इस तरह करें अलसी का प्रयोग

150 मिलीलीटर पानी, दूध या फलों के रस के साथ 12 ग्राम अलसी (1.5 बड़े चम्मच) मिलाएं और फिर पिएं। आप दिन में 2 से 3 बार लें इसका सेवन कर सकते हैं। साथ ही आंतों की परेशानी से बचने के लिए अधिक तरल पदार्थ पीना सुनिश्चित करें। इसके सेवन का आपको 12 से 24 घंटों में ही रिजल्ट मिलेगा। जब आप किसी मेडिकेशन यानी दवाएं लेते हैं तो आप इसके एक घंटा पहले या बाद में लें।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3AheqlT
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages