ब‍िग-बी से लेकर मलाइका तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने बताए कोरोना के अनुभव - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Monday, December 28, 2020

ब‍िग-बी से लेकर मलाइका तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने बताए कोरोना के अनुभव

कोरोनावायरस एक जानलेवा बीमारी है, जो क‍िसी को नहीं बख्शती। कई सेलेब्स इससे बचाव और इसके खौफ को कम करने के लिए एहत‍ियात बरतने की सलाह देकर लोगों को अक्सर अवेयर करते रहते हैं। इस दौरान कई सेलेब्स खुद भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए और उन्होंने अपने कोव‍िड-19 के अनुभव के बारे में बताया भी। चाहे वह हल्के, मध्यम या गंभीर संक्रमण से गुजरे हों, लेक‍िन हर किसी की कोव‍िड-19 की कहानी और अनुभव कहीं-न-कहीं जुदा थी और हरेक में सीखने के लिए सबक मौजूद थे। हालांकि ज्यादातर ने इस वायरस से चैंपियंस की तरह मुकाबला क‍िया और इसे 'खौफनाक इम्तेहान', 'जज्बाती तौर से थका देने वाला' करार दिया। आइए जानते हैं कोविड-19 संक्रमण से गुजरे कुछ सेलेब्स के अनुभव, जिसमें वे बता रहे हैं कि कोरोनोवायरस के लक्षण सभी के लिए कैसे अलग-अलग और भयानक हो सकते हैं।

आइए जानते हैं कोविड-19 संक्रमण से गुजरे कुछ सेलेब्स के अनुभव, जिसमें वे बता रहे हैं कि कोरोनोवायरस के लक्षण सभी के लिए कैसे अलग-अलग और भयानक हो सकते हैं।


Year Ender 2020: अमिताभ बच्चन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक ने झेला है Covid-19 का दर्द, बताया- 'इसलिए भयानक है यह महामारी'

कोरोनावायरस एक जानलेवा बीमारी है, जो क‍िसी को नहीं बख्शती। कई सेलेब्स इससे बचाव और इसके खौफ को कम करने के लिए एहत‍ियात बरतने की सलाह देकर लोगों को अक्सर अवेयर करते रहते हैं। इस दौरान कई सेलेब्स खुद भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए और उन्होंने अपने कोव‍िड-19 के अनुभव के बारे में बताया भी। चाहे वह हल्के, मध्यम या गंभीर संक्रमण से गुजरे हों, लेक‍िन हर किसी की कोव‍िड-19 की कहानी और अनुभव कहीं-न-कहीं जुदा थी और हरेक में सीखने के लिए सबक मौजूद थे।

हालांकि ज्यादातर ने इस वायरस से चैंपियंस की तरह मुकाबला क‍िया और इसे 'खौफनाक इम्तेहान', 'जज्बाती तौर से थका देने वाला' करार दिया। आइए जानते हैं कोविड-19 संक्रमण से गुजरे कुछ सेलेब्स के अनुभव, जिसमें वे बता रहे हैं कि कोरोनोवायरस के लक्षण सभी के लिए कैसे अलग-अलग और भयानक हो सकते हैं।



​अमिताभ बच्चन
​अमिताभ बच्चन

जुलाई और अगस्त के महीने बच्चन परिवार के लिए काफी मनहूस साब‍ित हुए। जब दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन जुलाई के मध्य में कोरोना से संक्रमित हुए और हॉस्पिटल में चिकित्सा के दौरान आइसोलेशन में लंबा समय बिताया। हालांकि अभिनेता अपने अस्पताल के बिस्तर से नियमित रूप से ब्लॉगिंग करते रहे। लंबे समय तक उन्होंने आइसोलेशन में रहने से होनेवाले परिणामों- अकेलापन और मानसिक स्वास्थ्य की बात की।

सीनियर बच्चन ने कई हफ्ते के लंबे समय तक कोविड -19 पॉजिटिव से नेगेटिव होने की लड़ाई लड़ी। आखिरकार अपने फैंस और इंडस्ट्री के मित्रों की दुआओं के साथ वह विजयी होकर उभरे, और कोरोना को मात देने में सफल रहे। अमिताभ के अलावा, अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या और 6 वर्षीय बेटी आराध्या को भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभिषेक को भी अपने पिता की तरह इलाज के लिए हॉस्पिटल में लगभग 29 दिन ब‍िताने पड़े थे, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या को संक्रमण के हल्के लक्षणों से पीड़ित होने के बाद होम आइसोलेशन में रहना पड़ा था।



​हर्षवर्धन राणे
​हर्षवर्धन राणे

36 वर्षीय अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी रुटीन जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शुरुआत में उनमें वायरस के असामान्य लक्षण- पेट में कीड़े, सिरदर्द की समस्या देखी गई, स्थिति तब और बदतर हो गई, जब रिकवरी के दौरान वे ऑक्सीजन की कमी की समस्या से पीड़ित हो गए। अभिनेता को अस्पताल में भर्ती किया गया, और उन्हें आईसीयू में रखा गया, जहां उन्हें लगातार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया गया।

यह भी एक और उदाहरण है कि कोरोना के लक्षण हल्के से बुरे और उससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं, और छोटी उम्र के लोगों के लिए भी घातक हो सकते हैं। हर्षवर्धन के लक्षण उसके पहले के वायरल लक्षण के साथ भ्रमित थे, जिसके कारण कोविड का अंदाजा लगाने में देरी हुई, जिससे इलाज में भी देरी हुई।



​जेनेलिया देशमुख
​जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया देशमुख भी उन स्टार्स में शामिल हैं, जिन्होंने एक कोरोना मरीज की मानसिक स्थिति पर कोविड-19 से पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में बात की थी। वायरल संक्रमण का निदान चाहने वाली अभिनेत्री ने विस्तृत रूप से बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 21 दिन तक परिवार से दूर सेल्फ-आइसोलेशन में रहना उनके लिए और उनके परिवार के लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन थे। अगस्त में अभिनेत्री और दो बच्चों की मां जेनेलिया का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। चूंकि कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे, इसलिए उसे रिकवरी के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहने को कहा गया। हालांकि, इस बीमारी का सबसे कठिन हिस्सा उनके लिए अपने परिवार से दूर अकेले रहना था।

आइसोलेशन ने उनके मेंटल हेल्थ पर किस प्रकार का प्रभाव डाला है, इसके बारे में बताते हुए इस मां ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा.....

‘अगर मैं, मुझे प्राप्त होनेवाले शुभकामनाओं और आशीर्वादों को गिनती हूं तो इस बीमारी के साथ मेरी लड़ाई बहुत आसान हो गई है, लेकिन साथ ही मैं यह भी स्वीकार करती हूं कि इन 21 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में रहना मेरे लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है। इस समय का सामना करने के लिए मैं पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अकेलापन इतना भयानक हो सकता है, यह मैंने सोचा नहीं था। फिलहाल मैं अपने परिवार और प्रियजनों के पास वापस लौटकर खुश हूं। अपने आप को प्यार के साथ घेरें , प्यार जो कि सभी की जरूरत है। जल्दी टेस्ट करें, हेल्दी खाएं, फिट रहें- यही इस राक्षस से लड़ने का एकमात्र तरीका है।’



वरुण धवन
वरुण धवन

वरुण धवन अपनी को-स्टार नीतू कपूर के साथ एक अपकम‍िंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान कोरोना का टेस्ट करवाने पर दोनों कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक्टर को होम क्वारनटाइन कर दिया गया। हालांक‍ि, वरुण खुशकिस्मत रहे, जो भयावह लक्षणों से नहीं गुजरे। उनका कहना है क‍ि उन्हें वायरस से बचने के लिए और केयरफुल रहना चााह‍िए था।

वरुण ने बताया कि इन मुश्किल भरे दिनों में उन्होंने भयंकर कमजोरी का अनुभव किया, लेकिन अच्छी इम्यूनिटी और बेहतर देखभाल के कारण उन्होंने इससे पार पा लिया। उन्होंने कहा कि हालाांकि ये संक्रमण वाकई में गंभीर है और उन्हें पूरी तरह से सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कोव‍िड-19 सर्वाइवर अमिताभ बच्चन रोजाना उनकी खोज-खबर लेते थे।



​अर्जुन कपूर
​अर्जुन कपूर

35 वर्षीय अभिनेता, जो सितंबर में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने वायरस के साथ अपनी लड़ाई को एक डरावना अनुभव बताया। हालांकि शुरुआत में अर्जुन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे, लेकिन जल्द ही वे खांसी, बुखार, शरीर में दर्द और थकावट के लक्षणों से पीड़ित हो गए।

अभिनेता का अनुभव बताता है कि वायरस के लक्षण चाहे हल्के हों या गंभीर, दिखते हों या न दिखते हों, यह हर स्थिति कोरोना से जंग में लोगों के लिए भारी साबित हो सकती है। इमोशनल डिस्ट्रेस, सहनशक्ति की कमी, सुस्ती और हेल्थ प्रॉब्लम समेत अर्जुन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा:

'भावनात्मक रूप से, स्वास्थ्यलाभ लेना अनूठा है, क्योंकि कोई भी इसके बारे में नहीं जानता है। मैं अभी भी सावधानी बरत रहा हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने मुझे दिन में एक बार इसे लेने की सलाह दी है। मुझे नहीं पता कि मेरे फेफड़े कितनी बुरी तरह से प्रभावित थे, या मेरी सहनशक्ति कितनी प्रभावित होती है, सिवाय इसके कि हर एक समय में, मुझे ऐसा लगता है कि कोई ऐसा व्यक्ति है जो वायरस से उबर चुका है क्योंकि थकान इसका वास्तविक कारक है। मैं युवा हूं, लेकिन परिवार के सीनियर मेंबर्स शायद ही इसका सामना कर पाएंगे, जितनी आसानी से हम कर सकते हैं।'



​मलाइका अरोड़ा
​मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा और उनके कथित प्रेमी अर्जुन कपूर कुछ महीने पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एक्ट्रेस को केवल हल्के लक्षण थे और उन्हें होम आइसोलेशन में रहना पड़ा था। लेकि‍न दो हफ्ते का होम आइसोलेशन का समय उनके लिए द‍िमागी और शारीरिक तौर पर कठिन था।

47 साल की एक्ट्रेस ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि योग और मेडिटेशन ने उन्हें संक्रमण से उबरने में मदद की, और कोविड -19 के बाद होनेवाले भयानक लक्षणों जैसे कि थकान और बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने घरेलू नुस्खों को आजमाया।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/from-amitabh-bachchan-to-malaika-arora-these-bollywood-celebs-shared-their-corona-experiences/articleshow/80004920.cms
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages