देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए, उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके घर भी भेज दिया गया। लेकिन उनकी उम्र और सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ और दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। इसी बीच सोमवार (17 अगस्त) रात अचानक से उनकी तबीयत गड़बड़ाने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। यहां जानें, इस तरह की समस्या के संभावित कारणों के बारे में... कोरोना के बाद क्यों बढ़ रहे हैं अन्य इंफेक्शन?-इस बारे में हम आपको लगातार जानकारी दे रहे हैं कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना से एक बार संक्रमित हो जाता है तो उसमें कोई ना कोई अन्य रोग कुछ ही दिनों बाद देखने को मिल रहा है। हालांकि यह अलग-अलग व्यक्ति की उम्र और मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करता है कि उसके शरीर पर कौन-सा रोग हावी हो जाएगा। -कोरोना संक्रमण के मात देने के बाद चेस्ट इंफेक्शन के चलते रात 12:30 पर अमित शाह को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इससे पहले कोरोना संक्रमण के दौरान उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में हुआ है। फिलहाल अमितशाह का इलाज एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में चल रहा है। -आपको बता दें कि जबसे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ है, रणदीप गुलेरिया समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य इवेंट्स के जरिए लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक कर रहे हैं और इससे बचने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद किसी अन्य बीमारी या संक्रमण के चलते वापस हॉस्पिटल में भर्ती होनेवाले मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है। -लेकिन अब ऐसे केस भी सामने आने लगे हैं, जिनमें कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक से दो महीने बाद ही रोगी को फिर से कोरोना का संक्रमण हो गया है। ऐसे केस केवल दिल्ली या हमारे देश में ही नहीं बल्कि चीन सहित दुनिया के अन्य देशों में भी देखने को मिल रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि ऐसे मरीजों की संख्या काफी कम है। इन मरीजों की आ रही बाढ़ -आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद भी यह शरीर को लंबे समय तक बीमार बनाए रखता है। यानी यह संक्रमण खुद तो ठीक हो जाता है लेकिन इसके कारण शरीर को इतना अधिक नुकसान पहुंच चुका होता है कि कोई ना कोई अन्य बीमारी फिर से शरीर को घेर लेती है। -इस समय तक जो मुख्य रूप से बीमारियां सामने आ रही हैं, उनमें लिवर के रोग, किडनी से जुड़ी समस्याएं, फेफड़ों (लंग्स) का इंफेक्शन, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में आनेवाली दिक्कतें शामिल हैं। ये सब वे रोग हैं जो कोरोना ठीक होने के बाद किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर को अपना ठिकाना बना रहे हैं। -यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों में रहें। बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें। मास्क का उपयोग जरूर करें और चेहरे पर हाथ लगाने से पहले हाथ साबुन से साफ करें या सैनिटाइज करें।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/317kfCG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment