कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन और दवाओं को विकसित करने का दौर जारी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मानें तो दुनियाभर में करीब 17 वैक्सीन ऐसी हैं, जो अपने परीक्षण के कई स्तर पार करते हुए अब इंसानों पर परीक्षण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि जानकारी मिलने तक WHO की तरफ से इन वैक्सीन्स में एक भी भारतीय वैक्सीन को सम्मिलित नहीं किया गया था। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन की तैयारविश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, इस समय दुनिया के 147 देशों में कोरोना वायरस की वैक्सीन और इसकी दवाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें से करीब 17 वैक्सीन ऐसी हैं, जो सभी प्राथमिक चरण पार करके मानवीय परीक्षण (Human Trial) के लिए तैयार हैं और इनका असर अब इंसान के शरीर पर देखा जा रहा है। हालांकि इन सभी जानकारियों के बीच जो सबसे अधिक असमंजस में डालनेवाली जानकारी है, वह यह है कि भारत समेत सभी देशों के मीडिया द्वारा इस तरह की बात तो कही जा रही है कि साल 2020 के अंत तक या साल 2021 की पहली तिमाही में कोरोना का टीका बनकर तैयार हो जाएगा। लेकिन इस वैक्सीन के आने की सटीक तारीख बताने के लिए फिलहाल कोई देश तैयार नहीं है। हमेशा हमारे साथ रहेगा कोविड-19! हेल्थ एक्सपर्ट्स और कोविड-19 (Covid-19) पर परीक्षण कर रहे वैज्ञानिकों द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट्स में इस बात को स्वीकार किया गया है कि अब कोरोना को हमें स्वीकार कर लेना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कोरोना की यह स्ट्रेन, जिससे इस समय पूरी दुनिया प्रभावित है, वह हमेशा-हमेशा हमारे साथ रहे। इसके उपचार के लिए मानव जाति को इसी तरह से टीका और वैक्सीन ईजाद करनी होगी, जिस तरह अन्य बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगाया जाता है। अभी कैसे संभव है बचाव और उपचार? -जब कोरोना की अभी तक कोई दवाई नहीं बनी है तो इससे बचने का तरीका क्या है, साथ ही जो मरीज इस बीमारी से संक्रमित होकर ठीक हो रहे हैं, उनका उपचार किस तरह किया जा रहा है? ये सवाल आपके मन में जरूर उठ रहे होंगे। तो इनका एक मात्र जबाव है, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता। -जी हां, इस समय पर संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कुछ दवाओं सहित उन्हें ऐसी चीजों का सेवन कराया जा रहा है, जो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक हों। ताकि दवाओं का काम आसान हो सके। इस समय जो दवाएं इस संक्रमण के इलाज में उपयोग की जा रही हैं, वे मुख्य रूप से इम्युनिटी बढ़ाने, फ्लू के लक्षणों में राहत देने और शरीर की एनर्जी बनाए रखने में सहायता कर रही हैं। -यही तरीका इस रोग से बचाने का भी है कि आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखें। स्वच्छ चीजें खाएं और दैनिक जीवन में भी स्वच्छता का ध्यान रखें। आपको अपने खान-पान में किस तरह की सावधानी बरतनी हैं ताकि आप कोरोना के संक्रमण से बच सकें, यह जानने के लिए यहां दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और सेफ्टी टिप्स जानें...
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2ADJ5zB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment