
महिलाओं में कंसीव न कर पाने की एक खास वजह पोलिसिस्टिक ओविरियन सिंड्रोम यानी PCOS होता है जिसकी वजह से बनने वाले सिस्ट का समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह कैंसर का रूप ले सकता है। आईवीएफ एक्सपर्ट डॉक्टर शोभा गुप्ता बताती हैं कि करीब 10 फीसदी महिलाएं यंग ऐज में ही PCOS से प्रभावित हो जाती हैं। आमतौर पर यह समस्या महिलाओं को प्रजनन की उम्र से लेकर मेनोपॉज तक प्रभावित करती है। डॉ गुप्ता कहती हैं, महिलाओं और पुरूषों दोनों के शरीर में प्रजनन संबंधी हॉर्मोन बनते हैं। एंड्रोजेंस हॉर्मोन पुरूषों के शरीर में भी बनते हैं, लेकिन की समस्या से ग्रस्त महिलाओं के अंडाशय में यह हॉर्मोन सामान्य से अधिक बनने लगते हैं। इसकी वजह से अंडाणु सिस्ट या गांठ में तब्दील हो जाता है और कई बार कैंसर का रूप भी ले लेता है। पीरियड्स ज्यादा आते हों या बिलकुल नहीं गाइनैकॉलजिस्ट और आईवीएफ एक्सपर्ट डॉक्टर श्वेता गोस्वामी कहती हैं, ये सिस्ट छोटी-छोटी थैलीनुमा रचनाएं होती हैं, जिनमें तरल पदार्थ भरा होता है। अंडाशय में ये सिस्ट एकत्र होते रहते हैं और इनका आकार भी बढ़ता जाता है। यह स्थिति पालिसिस्टिक ओवेरियन सिन्ड्रोम कहलाती है। इसकी वजह से महिलाएं कंसीव नहीं कर पातीं हैं। यह समस्या उन महिलाओं में होने की संभावना अधिक होती है, जिन्हें पीरियड्स बहुत ज्यादा आता हो या बिल्कुल न आता हो। पीसीओएस के लक्षण अगर किसी फीमेल के फेस, ब्रेस्ट, बैक साइड, फिंगर्स में बाल आने लगे या सिर के बाल तेजी से गिरने लगें तो ये पीसीओएस के लक्षण हैं। अगर पीसीओएस का शुरू में पता न चल पाए और इलाज न हो, तो इन्फर्टिलिटी की समस्या के साथ-साथ महिला को टाइप 2 डायबीटीज और अत्यधिक कलेस्ट्रॉल की शिकायत भी हो जाती है। सिस्ट अगर लंबे समय तक अंडाशय में रहे, तो कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। पीसीओएस के इलाज के लिए कई दवाएं है और ऑपरेशन से भी सिस्ट निकाल कर बाहर कर सकते हैं। मोटापा है, तो हो जाएं सावधान व्यायाम की कमी व जंक फूड से तेजी से वजन बढ़ता है, जिससे ऐस्ट्रोजन हॉर्मोन की क्वांटिटी में इजाफा होता है। डॉक्टर कहते हैं कि ओवरी में सिस्ट बनाने में ये चीजें जिम्मेदार होती हैं। वजन घटाने से इस बीमारी को बहुत हद तक काबू में किया जा सकता है। लाइफस्टाइल को सही प्रकार से मैनेज कर व मोटापे को कंट्रोल में लाकर इस समस्या से बचा जा सकता है। बीमारी के लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से सलाह व ट्रीटमेंट करवाकर आप इस समस्या से उबर सकती हैं।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2BmcX0f
via IFTTT
Thanks for this information.Very impressive content. For More Details visit Here - पीसीओएस की स्थिति में भी गर्भवती होने के टिप्स
ReplyDelete