जिन्हें नहीं लगा COVID वैक्सीन का डोज वे Delta से कैसे करें बचाव? जानिए - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Friday, July 16, 2021

जिन्हें नहीं लगा COVID वैक्सीन का डोज वे Delta से कैसे करें बचाव? जानिए

नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) ने दुनिया भर में तबाही मचाई हुई है और एक क्षेत्र को प्रभावित किया है। अब जब तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है तो सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण पर और ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन कैंपेन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई स्तरों पर विभिन्न तरीकों की शुरुआत की है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जहां एक ओर लोगों ने COVID शॉट्स लेने के महत्व को समझना शुरू कर दिया है तो वहीं कई ऐसे भी हैं अब भी डोज लेने से हिचकिचा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों हमें खुद ही COVID-19 से बचाने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरी तरह से थमी भी नहीं थी कि अब थर्ड वेब ने दस्तक दे दी है। ऐसे में वे लोग अपना कोविड के नए वेरिएंट्स से कैसे बचाव करें जिन्हें वैक्सीन की डोज नहीं लगी।


Coronavirus: जिन्हें नहीं लगा COVID वैक्सीन का डोज वे Delta से कैसे करें बचाव? जानिए

नोवल कोरोनावायरस (Novel Coronavirus) ने दुनिया भर में तबाही मचाई हुई है और एक क्षेत्र को प्रभावित किया है। अब जब तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है तो सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण पर और ज्यादा जोर देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि वैक्सीनेशन कैंपेन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई स्तरों पर विभिन्न तरीकों की शुरुआत की है।

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जहां एक ओर लोगों ने COVID शॉट्स लेने के महत्व को समझना शुरू कर दिया है तो वहीं कई ऐसे भी हैं अब भी डोज लेने से हिचकिचा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों हमें खुद ही COVID-19 से बचाने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है।



​हर समय पहनें डबल मास्क
​हर समय पहनें डबल मास्क

फिलहाल आपको उन लोगों से खासतौर से सावधान रहने की आवश्यकता है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। दूसरी लहर के कहर को देखते हुए, COVID प्रोटोकॉल्स का पालन करना उचित है। जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक बाहर घूमने से बचें। हालांकि, अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं तो मास्क ठीक से पहनें और जरूरत पड़ने पर डबल मास्क लगाएं। यह आपको अतिरिक्त सुरक्षा देगा।

खाने के बाद टहलना सही नहीं मानती बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, बताए ये गंभीर नुकसान



​बेहद घातक हैं कोविड के नए वेरिएंट
​बेहद घातक हैं कोविड के नए वेरिएंट

कोविड ने लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसी बीच डेल्टा प्लस वेरिएंट का खौफ भी है। ऐसे में आपके लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा कवच का विकल्प है। वहीं, अध्ययनों से पता चला है कि फुली वैक्सीनेटेड और टीके का एक डोज लेने वाले भी डेल्टा के संपर्क में आ सकते हैं। लिहाजा अब कोई रास्ता नहीं है कि गैर-टीकाकरण वाले व्यक्ति नए कोविड के नए वेरिएंट के संक्रमण से बच सकते हैं।

साल में 300 दिन सोता है ये शख्स, अधिक शराब से आप भी हो सकते हैं Axis Hypersomnia रोग के शिकार!



​किसी को नहीं बख्शता COVID-19
​किसी को नहीं बख्शता COVID-19

आपको दिमाग में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि SARs-COV-2 वायरस किसी को नहीं बख्शता। चाहे आप युवा हों या बूढ़े या पूरी तरह स्वस्थ हों, COVID-19 आपको कई तरह से प्रभावित कर सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल टीकाकरण समय की आवश्यकता है और यदि आपको अभी भी वैक्सीन का डोज नहीं मिला तो जल्द से जल्द लगवाने की कोशिश कीजिए।



​अब भी जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग
​अब भी जरूरी है सोशल डिस्टेंसिंग

सामाजिक दूरी (Social distancing) का पालन करने से आप कोविड के जोखिम से काफी हद तक बचे रहेंगे। यदि आपका टीकाकरण नहीं हुआ है या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसे अभी तक अपनी COVID वैक्सीन की डोज नहीं ली, तो आपको हर कीमत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। इससे आपकी और आपके प्रियजनों की सुरक्षा रहेगी।



​न बरतें ये लापरवाही
​न बरतें ये लापरवाही

दूसरी लहर के धीमे प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में सीमा प्रतिबंध (border restrictions) हटा दिए गए हैं। ऐसे में तमाम लोग ऐसे हैं जिन्होंने COVID दिशा-निर्देशों का पालन करना बंद कर दिया है। क्योंकि लंबे समय तक घरों में रहने के बाद कुछ लोगों के लिए यह बहुत असुविधाजनक हो सकता है, लेकिन सभी को सुरक्षित रखने के लिए अभी आपको कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए।

इस आर्टिकल को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां

क्लिक करें





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2UOx4RF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages