
मानसून में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि कोविड-19 के दौर में डेंगू जैसी बीमारी से खुद को बचाए रखें। इन दोनों बीमारी का कॉम्बिनेशन खतरनाक साबित हो सकता है।

मानसून ने भारत के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली है, वहीं डेंगू जैसे वैक्टर जनित बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। डॉक्टर्स की सलाह है कि इस मौसम में दो बीमारियों का सह संक्रमण यानी को-इंफेक्शन आपके लिए घातक साबित हो सकता है।
वो भी ऐसे दौर में जहां एक तरफ ही कोविड-19 आपके रेस्पिरेटरी हेल्थ पर भारी है और शरीर के हर दूसरे हिस्से को प्रभावित कर रहा है, वहीं डेंगू को ठीक करना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि क्या है कोविड को-इंफेक्शन और इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं।
को-इंफेक्शन क्या होता है

जब कोई व्यक्ति एक ही समय में दो या दो से ज्यादा बीमारियों से पीड़ित हो, तो उसे कोइंफेक्शन यानी सहसंक्रमण कहते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान कोइंफेक्शन के कई मामले सामने आ चुके हैं। मानसून के दिनों में डेंगू होने की संभावना ज्यादा बढ़ती है। ऐसे में कोविड-19 और डेंगू का एक साथ इंफेक्शन होना कई डॉक्टर्स के लिए कड़ी चुनौती है।
कोविड-19 के दौर में डेंगू होने से क्या नुकसान हैं

नोबेल कोरोनावायरस एक खतरनाक बीमारी है। अब भी लोग इससे निपटने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसने लोगों के जीवन को न केवल प्रभावित किया है, बल्कि डरावनी लहर के दौरान कई लोगों की जान भी ली है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी कोविड-19 के जोखिम को रोकने के तरीके भी तलाश रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इन दो बीमारियों का एकसाथ संक्रमण न केवल इलाज को मुश्किल बनाता है, बल्कि इसके कोई खास अच्छे परिणाम भी नहीं मिलते। इसके अलावा चूंकि, कभी-कभी दो रोगों के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं, जो भ्रम पैदा करने और निदान में देरी की वजह भी बन सकता है।
भ्रम पैदा करते हैं डेंगू और कोविड-19 के एक जैसे लक्षण

जब डेंगू और कोविड-19 की बात आती है, तो इनके लक्षणों को अलग करना नामुमकिन है। क्योंकि दोनों में देखे जाने वाले लक्षण काफी हद तक एक जैसे होते हैं। इससे भ्रम के साथ बीमारी का स्त्रोत क्या है, यह पहचान करने मंय परेशानी होती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि बुखार, थकान, सिरदर्द,
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
डेंगू के कुछ लक्षण हैं, जो आमतौर पर कोविड रोगियों में भी दिखाई देते हैं।
कभी-कभी डेंगू से पीड़ित मरीजों को मतली और उल्टी का अनुभव भी हो सकता है। कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति की त्वचा पर लाल चकत्ते के मामले भी देखे गए थे, जो डेंगू वायरस से संक्रमित मरीजों में भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए अगर आपको लाल चकत्ते दिखाई दें, तो देर न करते हुए सीधे डॉक्टर से संपर्क करें।
कोरोनावायरस है या डेंगू, कैसे करें पहचान

और कोविड-19 के समान लक्षणों के कारण इनकी पहचान करना आसान नहीं है। हालांकि,
, थकान और शरीर में दर्द के बीच अंतर करना थोड़ा मुश्किल है। कोविड -19 के कुछ और लक्षण हैं, जो बीमारी के स्त्रोत की पहचान करने में आपकी पूरी मदद करेंगे।
विशेषज्ञों की मानें, तो सूखी खांसी, गले में खराश, गंध और स्वाद की कमी कोविड -19 के लक्षण हैं, जिनके डेंगू के रोगियों में पाए जाने की संभावना बहुत कम होती है। हालांकि सहसंक्रमण के बढ़ते जोखिम के कारण एक व्यक्ति को एक ही समय में डेंगू और कोविड -19 हुआ है, तो दोनों का निदान किया जा सकता है।
केरल में अब तक जीका के 28 मरीज, मच्छर से फैलने वाले इस वायरस के बारे में जानें सबकुछ
को-इंफेक्शन को कैसे रोकें

निदान लोगों में सहसंक्रमण पर नजर रखने में मदद करता है। लेकिन अगर लक्षण ओवरलैप हो गए हैं, तो डॉक्टर्स के लिए भी इन दोनों बीमारियों के बीच अंतर करना मुश्किल टास्क है। इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
डेंगू से बचाव के लिए सामान्य दिशा-निर्देशों का पालन करें।
कोशिश करें कि मीठे पानी के संचय से बचें ।
अपने घर के आसपास कहीं भी मच्छर एकत्रित न होने दें ।
घर में साफ-सफाई, रोशनी और हाइजीन का पूरा ख्याल रखें।
रात में सोते वक्त पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
मच्छरों को मारने के लिए इन दिनों समय-समय पर घर में छिड़काव करें।
सब्जियां और फल खुले ना रखें।
Covid का कहर हुआ कम और अब इन 9 गंभीर बीमारियों की हुई एंट्री, जानिए लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
मानसून के दिनों में कोविड -19 और डेंगू जैसी बीमारियों का कॉम्बिनेशन खतरनाक हो सकता है। इसलिए जितना हो सके, इस मौसम में स्वच्छता का ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।
अंग्रेजी में इस स्टोरी को पढ़ने के लिए
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3itCoSJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment