चेहरे से जानें सेहत का हाल, आसानी से कर लेता है बीमारियों की पहचान - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Sunday, July 11, 2021

चेहरे से जानें सेहत का हाल, आसानी से कर लेता है बीमारियों की पहचान

शरीर में चेहरा वो अहम हिस्सा ही जिससे मनुष्य के शरीर की पहचान होती है। ये शरीर का एकमात्र ऐसा हिस्सा है जिसे हम एक नहीं बल्कि कई दफा देखते हैं। जब भी कोई व्यक्ति बीमार या उदास होता है तो चेहरा काफी थका हुआ या उदास दिखता है। जबकि इसके इतर हमारे साथ कुछ अच्छा हो जाता है तो मुखौटे पर खुशी की झलक दिखती है। चेहरे के हाव-भाव किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में काफी कुछ बयां करते हैं।बहरहाल, इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिनके जरिए आप अपने स्वस्थ्य के बारे में भी पता तक सकते हैं।(फोटो साभार: istock by getty images)

चेहरे से हमारी पहचान है और इसी को कभी हम गर्व से ऊंचा करते हैं तो कभी-कभी ये मायूसी के कारण नीचे लटका हुआ भी दिखाई देता है। क्या आप जानते हैं चेहरा के हाव-भाव से कई स्वस्थ्य समस्याओं का भी पता किया जा सकता है।


Face tells about health: चेहरे से जानें सेहत का हाल, आसानी से कर लेता है बीमारियों की पहचान

शरीर में चेहरा वो अहम हिस्सा ही जिससे मनुष्य के शरीर की पहचान होती है। ये शरीर का एकमात्र ऐसा हिस्सा है जिसे हम एक नहीं बल्कि कई दफा देखते हैं। जब भी कोई व्यक्ति बीमार या उदास होता है तो चेहरा काफी थका हुआ या उदास दिखता है। जबकि इसके इतर हमारे साथ कुछ अच्छा हो जाता है तो मुखौटे पर खुशी की झलक दिखती है।

चेहरे के हाव-भाव किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में काफी कुछ बयां करते हैं।बहरहाल, इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे से जुड़ी कई ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिनके जरिए आप अपने स्वस्थ्य के बारे में भी पता तक सकते हैं।

(फोटो साभार: istock by getty images)



​चेहरे और आंखों का पीलापन
​चेहरे और आंखों का पीलापन

चेहरे और आंखों का पीलापन पीलिया (jaundice) बुखार का बड़ा लक्षण है। ऐसी सिचुएशन में हर कोई आसीन से पहचान कर लेता है कि व्यक्ति पीलिया की चपेट में हैं और इसके बाद इलाज कराना शुरू कर देता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब शरीर में बहुत सारे अपशिष्ट पदार्थ जमा हो जाते हैं और लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने लगती हैं जब चेहरा व आंखें पीली दिखती हैं।

पीलिया के साथ कई अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं इनमें वायरल संक्रमण (हेपेटाइटिस, मोनोन्यूक्लिओसिस), लिवर, पित्ताशय की थैली (gallbladder), या अग्न्याशय विकार, या लिवर सिरोसिस (liver cirrhosis) जैसे रोग शामिल हैं।

139 करोड़ को पार गई भारत की आबादी, लोगों के बीच इन जानलेवा बीमारियों ने मचाई 'तबाही'



​चेहरे के बाल झड़ना
​चेहरे के बाल झड़ना

यदि आपकी भौहों और पलकों के बाल जा चुके हैं पलकें या भौहें खो रहे हैं तो ये एलोपेसिया एरीटा (alopecia areata) विकार का संकेत हो सकता है। यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। शरीर में ये समस्या इम्यून सिस्टम के कारण होती है जो चेहरे के बालों के रोम (hair follicles) को टारगेट करता है।

इसमें चेहरे के बालों के झड़ने के कारण पैच दिखने लगते हैं या कहें उस जगह पर गंजापन आ जाता है। इस स्थिति को रोकने का कोई तरीका नहीं है, लेकिन निर्धारित दवाएं या टॉनिक बालों के रोम के रिजनरेट करने में मदद कर सकते हैं।



​सूजी हुई आंखें (Puffy eye)
​सूजी हुई आंखें (Puffy eye)

कई बार आपने गौर किया होता कि आपकी आंखों के नीचे के मुलायम वाले हिस्से में तरल पदार्थ के कारण सूजन आ जाती है। आंखों में सूजन आने के नीचे दिए गए कुछ कारण हो सकते हैं।

अनिद्रा

अत्यधिक नमक का सेवन

हार्मोनल परिवर्तन

गर्म और आर्द्र जलवायु (humid climate)

एलर्जी

अधिक मेकअप

साबुन या क्लींजर से एलर्जी

बुढ़ापा, क्योंकि आपकी पलकों को सहारा देने वाली मांसपेशियां उम्र के साथ कमजोर होती जाती हैं



​चेहरे के बालों का अनुचित विकास
​चेहरे के बालों का अनुचित विकास

पुरुषों में दाड़ी आना आम बात है लेकिन महिलाओं के अगर चेहरे या ठुड्डी पर बाल आने लगे तो उन्हें शर्म से परेशान करने वाला है। कई बार बालों का अनुचित विकास महिलाओं ही नहीं पुरुषों को भी हैरान करने वाला होता है। तमाम पुरुषों में कानों और भौंहों के आसपास जबरदस्त बाल उगते हैं। यह स्थिति इतनी गंभीर नहीं है लेकिन कुछ मामलों में यह महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) का संकेत या लक्षण हो सकता है।

अलर्ट! डायबिटीज की बीमारी मुंह को कर सकती है खराब, इग्नोर न करें ये 3 संकेत



​होठों से खून बहना या सूखापन आना
​होठों से खून बहना या सूखापन आना

सर्दियों के दौरान फटे या सूखे होंठ होना आम बात है। इनके इलाज में पेट्रोलियम जेली, नारियल तेल या बाम उन्हें मॉइस्चराइज़ करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन इस समस्या के कुछ भी हेल्थ इशुज भी हो सकते हैं जिनमें डिहाईड्रेशन, एलर्जी या स्टेरॉयड जैसी किसी दवा का साइड इफेक्ट।



​पलकों पर फुंसी
​पलकों पर फुंसी

जब कभी किसी के आंखों की पलकों के बीच फुंसी दिखती है जिसे मेडिकली तौर पर Xanthelasma कहते हैं। इस समस्या में पलकों के नीचे का हिस्सा बहुत ही भद्दा दिखने लगता है और चेहरे की रौनक भी खराब दिखने लगती है। ये समस्या जो ऊपरी और निचली पलकों के आसपास दिखाई देती है। Xanthelasma शरीर में कोलेस्ट्रॉल के संकेत हो सकते हैं। कभी-कभी किसी व्यक्ति में ये समस्या हृदय रोग या दिल के दौरे के जोखिम का संकेत भी दे सकती है।

इस आर्टिकल को अंग्रेजी में प़ढ़ने के लिए यहां

क्लिक करें।



​तिल
​तिल

चेहरे पर तिल होना चिंता का कारण नहीं है, वे जन्मजात (birthmarks) और हानिरहित हो सकते हैं। हालांकि, यदि आप पाते हैं कि उनके रंग, आकार में परिवर्तन देखते हैं तो समझिए कुछ असामान्य है, ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह कैंसर के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत भी हो सकते हैं।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3e3uyxN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages