![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2083455745/photo-83455745.jpg)
गर्मियों में आम खाने की हर किसी को लालसा होती है लेकिन डायबिटीज और डायटिंग करने वाले लोग इसका सेवन करने से परहेज करते हैं। लेकिन अगर आप आम को डायटीशियन द्वारा बताई गई टिप्स के जरिए खाएंगे तो इससे आपका शुगर लेवल नहीं बढ़ेगा और न ही मोटापा।
![Mango Diet Plan: डायटीशियन के सुझाए इस तरीके से आम खाने से नहीं बढ़ेगा मोटापा, डायबिटीज भी रहेगी कंट्रोल Mango Diet Plan: डायटीशियन के सुझाए इस तरीके से आम खाने से नहीं बढ़ेगा मोटापा, डायबिटीज भी रहेगी कंट्रोल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455745,width-255,resizemode-4/83455745.jpg)
समर सीजन में आम खाने का मन सभी का करता है लेकिन कुछ लोग तो इस मीठे फल का खूब आनंद लेते हैं जबकि मधुमेह के रोगी इसे अवॉइड करते हैं। क्योंकि आम बेहद मीठा फल है और इसी के डर से शुगर के मरीजों को लगता है कि इसके सेवन से कहीं उनका शुगर लेवल न गड़बड़ा जाए। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है, क्योंकि आम खाने से तमाम तरह के सेहत लाभ भी हैं।
हाल ही में डायटीशियन लोचन अरोड़ा ने डायबिटीज के लोगों को आम खाने का सही तरीका बताया है जिससे उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ेगा और वे इस मीठे फल का स्वाद भी ले पाएंगे। इसके साथ ही इस रेशिपी को वो लोग भी खा सकते हैं जो वजन घटन की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि आम सिर्फ स्वाद ही नहीं पोषक तत्वों का भी भंडार है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को भी आम के पोषक तत्वों को लेने से बचना नहीं चाहिए।
(फोटो साभार: istock by getty images)
भिगोए हुए मैंगो स्लाइस
![भिगोए हुए मैंगो स्लाइस भिगोए हुए मैंगो स्लाइस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455839,width-255,resizemode-4/83455839.jpg)
सबसे पहले आम को धोएं और फिसे छीलकर स्लाइस में कट कर लें। इसके बाद इन आम की स्लाइस को पानी में भिगोने के लिए रख दें। आधे से 1 घंटे तक आम की स्लाइस को पानी में ही रहने दें और इसके बाद बाहर निकालकर उसका इंटेक लें। इसमें अलग से शुगर नहीं मिलाएं क्योंकि उसमें पहले से ही नेचुरल मिठास होती है। आप इन स्लाइस को डायरेक्ट भी खा सकते हैं या फिर शेक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डायबिटीज वाले रोगी पिएं दालचीनी वाला दूध, कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल और दूर होगीं ये बीमारियां
डाइजेशन के लिए फायदेमंद है मैंगा का इंटेक
![डाइजेशन के लिए फायदेमंद है मैंगा का इंटेक डाइजेशन के लिए फायदेमंद है मैंगा का इंटेक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455759,width-255,resizemode-4/83455759.jpg)
अगर आप डेली मैंगो का आधा कप भी इंटेक लेते हैं तो ये नेचुरल नेचुरल लैक्सेटिव का काम करता हैं और डाइजेशन की समस्या को भी सोल्व करता है। डायटीशियन का सुझाव है कि अगर आपको डाइजेशन की प्रॉबलम्स हैं और आपका शुगर लेवल ज्यादा हाई नहीं रहता तो आप डेली इस तरह से आम का लुत्फ उठा सकते हैं। इसे डायटिंग कर रहे लोग भी खा सकते हैं।
नट्स के साथ मैंगो इंटेक लेने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
![नट्स के साथ मैंगो इंटेक लेने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल नट्स के साथ मैंगो इंटेक लेने से नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455950,width-255,resizemode-4/83455950.jpg)
अगर आप चाहते हैं कि आम खाने के बाद आपका शुगर लेवल को कंट्रोल रहे तो आप इसमें थोड़ा सा नट्स मिक्स करके खा सकते हैं। नट्स के मिक्स होते ही आप आम का लुत्फ भी उठा पाएंगे और इससे आपका बेसिक शुगर लेवल बढ़ेगा नहीं। इस तरह आम खाना डायबिटीज वाले मरीजों और वेट वॉल करने वालों के लिए भी जोखिम भरा नहीं होगा।
इस वजह से ब्लज शुगर को कंट्रोल करता है आम
![इस वजह से ब्लज शुगर को कंट्रोल करता है आम इस वजह से ब्लज शुगर को कंट्रोल करता है आम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455763,width-255,resizemode-4/83455763.jpg)
डायटीशियन लोचन अरोड़ा कहती हैं कि आम में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होने से भरपूर ये डायबिटीज रोगी के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है। शुगर के मरीज हर दिन एक आम के इंटेक को लेकर मीठे जायके का लुत्फ बिना टेंशन के उठा सकते हैं और अपना मूड भी हल्का कर सकते हैं।
सीमिय मात्रा में खाएं आम
![सीमिय मात्रा में खाएं आम सीमिय मात्रा में खाएं आम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455762,width-255,resizemode-4/83455762.jpg)
डॉक्टर का सुझाव है कि यदि आम को सीमित मात्रा में खाया जाए तो सभी को समर सीजन की इस मिठास को एंजॉय करना चाहिए। आधा कप मैंगो स्लाइस का सेवन किसी के लिए भी नुकसानदायक नहीं होगा लेकिन ज्यादा मात्रा से जोखिम हो सकते हैं।
आम के पोषक तत्व
![आम के पोषक तत्व आम के पोषक तत्व](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455760,width-255,resizemode-4/83455760.jpg)
आम में ऐसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जिससे कई स्वास्थ्य लाभ हैं। आम में कैल्शियम और बेटा कैरोटीन होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी और विटामिन ई भी होता है जो दिमाग को तेज और हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। आम में मौजूद विटामिन ए होता है, जो कि आंखो की रोशनी बढ़ाता है. आम के बायोकेमिकल्स आंखो को सन डैमेज से भी बचाते हैं।
बच्चों के विकास के लिए जरूरी है आम
![बच्चों के विकास के लिए जरूरी है आम बच्चों के विकास के लिए जरूरी है आम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455949,width-255,resizemode-4/83455949.jpg)
आम के सेवन से शरीर को काफी जल्दी एनर्जी मिलती है। आम स्कूली बच्चों और शिशु के लिए भी आम का सेवन कराना जरूरी है। क्योंकि इससे आंखों की रोशनी और दिमाग तेज होता है। साथ ही माइक्रोबियल संक्रमण से लड़ने में भी आम सहायक होता है। बच्चों को हर रोज एक आम खिलाना चाहिए।
फिजिकल एक्टीविटी
![फिजिकल एक्टीविटी फिजिकल एक्टीविटी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83455988,width-255,resizemode-4/83455988.jpg)
एक्सपर्ट के अनुसार, आम कम ग्लाइसेमिक इडेंक्स वाला फल है जिसमें फ्रुक्टोज और ग्लूकोज होता है और इन दोनों ही चीजों को हमारी बॉडी आसानी से डाइजेस्ट कर लेती है। वैसे तो ग्लूकोज के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है लेकिन आम में उसकी कम मात्रा होती है और फिर भी आपको डर है तो भिगोए हुए मैंगो स्लाइस का सेवन कर सकते हैं।
लेकिन डायटीशियन लोगों को फिजकल एक्टीविटीज पर भी जोर दे रही हैं। उनका कहना है कि खान-पान के अलावा लोगों को फिजकल एक्टीविटी जैसे वॉक और एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3zhemC9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment