पहले कोरोना वायरस और कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर कई देसी नुस्खे वायरल हुए, जिनमें से कुछ तो सच साबित हुए लेकिन तमाम को फर्जी करार दिया गया है। इन दिनों ब्लैक फंगस ने कहर बरपा रखा है और अब इंटरनेट पर म्यूकर माइकोसिस का देसी इलाज भी काफी ट्रेंड कर रहा है। जानिए क्या कहते हैं आयुर्वेदिक वैद्य।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। पिछले वीक से महामारी के मामलों में काफी गिरावट दर्ज हुई है लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी काफी ज्यादा है। हालांकि, बीते 24 घंटे में फिर मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसी बीच ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस ने भी जबरदस्त कहर बरपा रखा है। देश में लगातार ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और यही वजह है कि इसे कई राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिन्होंने स्टेरॉयड दवाओं का अधिक प्रयोग किया है और जो लोग डायबिटीज भी पीड़ित हैं, उन्हें ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा रहता है। दोहरे संकट की घड़ी में इस बीमारी के इलाज के लिए भी दवाइयों की शॉर्टेज है। लिहाजा अब ब्लैक फंगस के देसी उपचार को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक डॉक्टर म्यूकर माइकोसिस से निपटने का घरेलू उपाय बता रहे हैं। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि फिटकरी, हल्दी, सेंधा नमक व सरसों के तेल से ब्लैक फंगस का इलाज किया जा सकता है। इस मामले को लेकर जब हमने आयुर्वेद वैद्य से बातचीत की तो उन्होंने अपना अलग ही रिएक्शन दिया और साथ ही फंगस से बचाव के कुछ नुस्खों के बारे में भी बताया।
(फोटो साभार: istock by getty images)
वायरल पोस्ट में डॉक्टर का दावा
ट्विटर पर वायरल हो रही 1 मिनट 14 सेकंड की इस क्लिप में डॉ. परमेश्वर अरोड़ा नाम का शख्स कह रहा है कि 'मैं आज आपको ब्लैक से राहत दिलाने वाला एक बहुत जानदार और बहुत ही शानदार
बता रहा हूं। इसमें आपको केवल तीन चीजों को लेना है, फिटकरी, हल्दी का पाउडर और सेंधा नमक।
आपको फिटकरी 5 ग्राम, हल्दी 10 ग्राम और 20 ग्राम सेंधा नमक मिला लें। यह तैयार हो गया आपका ब्लैक फंगस नाशक मंजन। कोई भी व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित है और स्टेरॉयड ले रहा है, या अस्पताल में एडमिट है, तो वह सुबह उठकर गर्म पानी में इस पाउडर को पी ले या फिर इसमें सरसों का तेल मिलाकर जबड़ों पर लगा ले। 2 मिनट बाद गर्म पानी से कुल्ला कर ले। यदि कोई भी ऐसा करता है तो ब्लैक फंगस उसके मुंह अपनी जगह नहीं बना पाएगा।
गर्मी से राहत पाने के लिए पीजिए मटके का ठंडा पानी और पाइए ये 8 अचूक फायदे
PIB ने नुस्खे को बताया फेक
इस पोस्ट की जब सरकारी संस्था प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने जांच-पड़ताल की तो इसे पूरी तरह से फेक करार दिया। पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘यह दावा फर्जी है। इस नुस्खे से
के उपचार का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। कृपया ऐसे किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के उपचार के लिए केवल घरेलू नुस्खों पर विश्वास न करें।’
भोजन के बाद फिटकरी के गरारे करने से क्या ठीक हो जाता है कोविड का मरीज, जानें इस Viral Video का सच
दावा: फिटकरी, हल्दी, सेंधा नमक व सरसों के तेल से #Mucormycosis का इलाज किया जा सकता है #PIBFactCheck:यह दावा… https://t.co/TrselOPmc5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) 1621852943000
वायरल नुस्खे पर क्या कहते हैं आयुर्वेदिक वैद्यचूंकि ब्लैक फंगस के देसी उपचार वाली वायरल पोस्ट में जो शख्स दावा कर रहा है, वो इस नुस्खे को आयुर्वेद की दवाई बता रहा है। इसलिए हमने इस मामले पर आयुर्वेद डॉक्टर से बातचीत की। इस बारे में बेंगलुरु के जीवोत्तम आयुर्वेद केंद्र के वैद्य डॉ. शरद कुलकर्णी M.S (Ayu),(Ph.D.) का कहना है, ‘फिटकरी,
और हल्दी के सेवन से ब्लैक फंगस तो दूर नहीं होगा लेकिन ये हाइजीन का काम कर सकता है और इससे इंफेक्शन की संभावना कम हो जाती है।
इससे बाकी दूसरे बैक्टीरिया की एंट्री होने से बचा जा सकता है, न कि ये नुस्खा ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर है। हालांकि, ये कोई आयुर्वेदिक इलाज नहीं है जिसका कि वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है।
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने किया 6 मिथकों का भंडाफोड़ और बताई इन अफवाहों की सच्चाई
आयुर्वेद में ब्लैक फंगस से बचाव के लिए कारगर है गिलोय
डॉक्टर शरद कुलकर्णी से जब हमने ब्लैक फंगस के लिए किसी दूसरे देसी उपचार को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बताया कि इस सिचुएशन में मरीज के लिए गिलोय के पत्तों का सेवन फायदेमंद हो सकता है।
ब्लैक फंगस का मरीज अगर हर रोज गिलोय के एक या दो पत्तों को साफ कर उसका सेवन करता है तो उसे काफी आराम मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा, इससे ब्लैक फंगस हटेगा नहीं लेकिन अगर आपका एलोपैथिक इलाज चल रहा है तो थोड़ा आराम जरूर होगा। साथ ही इसके रोजाना सेवन से आप ब्लैक फंगस से अपना बचाव कर सकते हैं।
अभी तक नहीं पता होंगे गिलोय को लेने के ये 5 तरीके, अदरक और दूध के साथ मिलाने पर बन जाता है अमृत
फंगल इंफेक्शन से बचाएगा तुलसी, शहद और अदरक का पेस्ट
वैद्य के मुताबिक, तुलसी, शहद, अदरक का पेस्ट बनाकर चाट लें। इससे इम्यूनिटी बढ़ेगी और ब्लैक फंगस आने का खतरा कम रहेगा। इस पेस्ट को आप एक सावधानी के तौर पर आजमा सकते हैं। जैसा कि आपने स्टेरॉयड का अधिक प्रयोग किया हो और आपको लगता है कि कहीं आपको ब्लैक फंगस न हो जाए तो आप इस देसी नुस्खे से अपना बचाव कर सकते हैं।
आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार, शुगर के स्तर यानी डायबिटीज मेलिटस लेवल को कम करना है। इससे भी अपना ब्लैक फंगस से बचाव कर सकते हैं।
ब्लैक फंगस से बचाव के लिए आपको मुंह की साफ-सफाई करनी जरूरी है और अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना होगा।
क्या है ब्लैक फंगस AIIMS डॉक्टर की सलाह
गौरतलब है कि ब्लैक फंगस की समस्या कोरोना मरीजों में ज्यादा देखी गई है। इसे लेकर एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जिन्हें शुगर की बीमारी है, वो लोग लगातार अपने शुगर को कंट्रोल करते रहें। अगर आप कोविड पॉजिटिव हैं तो डॉक्टर की सलाह से ही स्टेरॉयड लें। सिर में दर्द, जो ठीक नहीं हो रहा हो, नाक से खून आना, चेहरे के किसी एक भाग में सूजन आना, धुंधला दिखना, कभी-कभी बुखार आना या खांसी के साथ खून आना भी ब्लैक फंगस के लक्षण हैं।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3wz1epC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment