77 साल के तृप्त सिंह फिटनेस में नौजवानों को भी देते हैं मात, विराट कोहली भी हैं इनके फॉलोअर - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Sunday, April 4, 2021

77 साल के तृप्त सिंह फिटनेस में नौजवानों को भी देते हैं मात, विराट कोहली भी हैं इनके फॉलोअर

क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) हों या उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा (Actress Wife Anushka Sharma), 77 वर्षीय तृप्त सिंह (Tripat Singh) की फिटनेस का हर कोई मुरीद है। चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली के रहने वाले सरदार तृप्त सिंह अपनी इस उम्र में नौजवानों को पछाड़ने की ताकत रखते हैं। आखिर फिटनेस फ्रीक तृप्त सिंह रिटायरमेंट की इस उम्र में कैसे बन गए नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत और इस उम्र में उनकी जबरदस्त फिटनेस का क्या है राज़? आइए जानते हैं...

चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली के रहने वाले 76 वर्षीय तृप्त सिंह (Tripat Singh) अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में हैं। यहां तक कि नौजवान भी उनसे प्रेरित हैं। तृप्त सिंह खाने-पीने की सलाह भी देते हैं। देखिए उनकी प्रेरक यात्रा।


Bodybuilding: 77 साल के तृप्त सिंह फिटनेस में नौजवानों को भी देते हैं मात, विराट कोहली भी हैं इनके फॉलोअर

क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) हों या उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा (Actress Wife Anushka Sharma), 77 वर्षीय तृप्त सिंह (Tripat Singh) की फिटनेस का हर कोई मुरीद है। चंडीगढ़ के नजदीक मोहाली के रहने वाले सरदार तृप्त सिंह अपनी इस उम्र में नौजवानों को पछाड़ने की ताकत रखते हैं। आखिर फिटनेस फ्रीक तृप्त सिंह रिटायरमेंट की इस उम्र में कैसे बन गए नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत और इस उम्र में उनकी जबरदस्त फिटनेस का क्या है राज़? आइए जानते हैं...



Age Just a number
Age Just a number

कहते हैं कि Age Just a number। यह बात 77 साल के तृप्त सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती है। पंजाब के जालंधर में पले-बढ़ेतृप्त सिंह बचपन से ही शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने को लेकर जागरूक थे। पंजाबी खान-पान, दंड बैठक लगाना और हर दिन लंबी दूरी तक दौड़ना उनकी दिनचर्या में शामिल था। लेकिन परिस्थितियां उन्हें दिल्ली खींच लाईं और शादी के बाद उनका फिटनेस से दूर का वास्ता हो गया।



​तोंद पर जब मिलने लगे कमेंट तो...
​तोंद पर जब मिलने लगे कमेंट तो...

1999 में तृप्त सिंह की पत्नी का देहांत हो गया और इसके बाद उन्हें अपने बच्चों के साथ मोहाली (चंडीगढ़) में शिफ्ट होना पड़ा। इसी बीच, एक दिन एक रिश्तेदार ने तृप्त सिंह की बढ़ती तोंद को लेकर उनका मजाक उड़ा दिया। बस, वहीं से उन्होंने ठान लिया कि उन्हें अब शरीर को हमेशा फिट रखना है।



​मैराथन में जीते कई मेडल
​मैराथन में जीते कई मेडल

63 साल की उम्र में एक बार फिर तृप्त सिंह ने दौड़ना शुरू किया और शहरों में होने वाली मैराथनों में भाग लेना शुरू कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस सीनियर सिटीजन ने 60+ उम्र वर्ग की मैराथन में भाग न लेकर युवाओं की मैराथनों को चुना। इनमें बतौर विजेता तृप्त सिंह को 2 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।



​तृप्त सिंह की डाइट
​तृप्त सिंह की डाइट

प्री वर्कआउट:

दो केले, शकरकंद

पोस्ट वर्कआउट:

सलाद, ओट्स, नट्स और अश्वगंधा

लंच:

सलाद, रोटी, बीन्स सब्जी

शाम के टाइम:

भुने हुए चने या मसालेदार चने

ड्रिंक:

दिनभर में चार से पांच लीटर पानी



​GYM जाने की शुरुआत कैसे हुई
​GYM जाने की शुरुआत कैसे हुई

चार-पांच साल तक घर पर ही एक्सरसाइज और शहर में मैराथन दौड़ने वाले तृप्त सिंह का शरीर तो पतला यानी फिट हो गया था, लेकिन उनके पेट की चर्बी वैसे की वैसी बनी रही और पतले शरीर पर और ज्यादा दिखने लगी। तभी करीब 69 साल की उम्र में इस सीनियर सिटीजन ने जिम जाने की ठानी। हालांकि, घरवालों ने इस उम्र में उनके जिम जाने के कदम का विरोध भी किया, लेकिन मैराथनों में नौजवानों को हराने वाले इस शख्स के हौसले बुलंद थे।



​रोचक है जिम की कहानी
​रोचक है जिम की कहानी

जिम में अपने 'दादाजी' के उम्र के शख्स तृप्त सिंह को देख युवा हैरान थे और उन्होंने तृप्त सिंह की एक्सरसाइज को मजाक में लेना शुरू कर दिया। इसी बीच, एक दिन जिम में पुश अप्स लगाने का कॉम्पिटीशन हुआ। इसमें सबसे ज्यादा 584 पुश-अप्स लगाकर तृप्त सिंह ने सभी नौजवानों को चारों खाने चित कर दिया। फिर क्या था...जिम संचालक ने उनकी लाइफटाइम फीस माफ कर दी। और करीब 7 साल से तृप्त सिंह उसी जिम में जाते हैं और कठिन से कठिन एक्सरसाइज करके युवाओं को पछाड़ देते हैं।



​Vegan Diet अपनाते हैं तृप्त सिंह
​Vegan Diet अपनाते हैं तृप्त सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह ही 77 वर्षीय तृप्त सिंह भी वीगन डाइट ( Vegan Diet) अपनाते हैं। इस डाइट में दूध-दही से लेकर अंडे-मांस तक का सेवन नहीं किया जाता है। वह नौजवानों को तामसिक खानपान (मांस, मछली, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक इत्यादि) से दूर रहने की सलाह देते हैं।



​विराट कोहली भी करते हैं फॉलो
​विराट कोहली भी करते हैं फॉलो

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले तृप्त सिंह हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं। Tripat singh की पॉप्युलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि इंस्टाग्राम पर उनके 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ 198 ब्रांड्स और सेलिब्रिटीज को फॉलो करने वाले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली भी तृप्त सिंह को अपनी इस लिस्ट में रखते हैं।



शेयर किया वीडियो
शेयर किया वीडियो

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 77 वर्षीय इस 'नौजवान' बुजुर्ग तृप्त सिंह की फिटनेस के कायल हैं। इस स्टार क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट से तृप्त सिंह का वीडियो भी शेयर किया है।



उम्र कोई मायने नहीं रखती
उम्र कोई मायने नहीं रखती

सरदार तृप्त सिंह मानते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि Age just a number। आज के ज़माने के इस He-Man का मानना है कि सेहतमंद शरीर से अच्छी और कोई कमाई नहीं है, क्योंकि फिटनेस फ्रीक तृत सिंह खुद कहते हैं कि, 'आदमी तभी बूढ़ा होता है जब उसके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो जाती है।'

Bodybuilding: दुबले-पतले बिहारी लड़के की फिटनेस स्टोरी, 45 से हुआ 65 Kg का





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/meet-77-year-old-tripat-singh-who-beats-youth-in-fitness/articleshow/81898886.cms
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages