खजूर एक बहुत ही पौष्टिक फल है। स्वास्थ्य के लिहाज से यह काफी फायदेमंद है। विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना एक खजूर खाने से आदमी अपनी यौन और शारीरिक शक्ति बढ़ा सकता है।
खजूर अपनी प्राकृतिक मिठास और स्वाद के लिए जाना जाता है। मिरनल, आयरन, कैल्शियम , शुगर , पोटेशियम जैसे कई गुणकारी तत्वों के कारण इस फल में कमाल की हीलिंग पॉवर होती है। इस पौष्टिक फल को खाने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका फायदा पुरूषों को भी मिलता है। इस फल के सेवन से न केवल उनकी यौन स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि स्पर्म काउंट भी बढ़ता है।
कई शोधों के अनुसार, खजूर पुरूषों की यौन क्षमता को बढ़ाने में कारगार है। खजूर में मौजूद फ्लेवेनॉइड और एस्ट्राडियोल स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। एक आदमी नियमित रूप से खजूर खाने से अपनी यौन और शारीरिक शक्ति बढ़ा सकता है। वैसे खूजर के और भी ढेरों फायदे हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। (फोटो साभार: Pixabay)
खजूर में मौजूद पोषक तत्व
कैलोरी - 277
प्रोटीन- 1.81 ग्राम
फैट- 0.15 ग्राम
कार्ब- 75 मिग्रा
- 6.7 ग्राम
मैंग्रीज- 0.3 मिग्रा
कॉपर- 0.36 मिग्रा
पोटेशियम- 696 मिग्रा
मैग्नेशियम- 54 मिग्रा
फोटो साभार: Pixabay
क्रोनिक डिसीज में फायदेमंद
एंटीऑक्सीडेंटस के कारण यह पुरानी से पुरानी बीमारी से निजात दिलाने में फायदेमंद है। इनमें कैंसर, डायबिटीज, अल्जाइमर और ह्दय रोग शामिल हैं।
खजूर में मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुण होने की वजह
से यह क्रोनिक कंडीशन में सुधार करने के लिए अच्छा माना गया है।
यहांं से खरीदें दुबई फ्रश डेट्स
त्वचा में निखार लाए
डेट क्रीम का उपयोग करने से त्वचा में लोच, नमी और चमक आती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और डी त्वचा में आए ढीलेपन को रोकने में कारगार है। इतना ही नहीं, खजूर में मौजूद एंटी एजिंग गुण शरीर में मेलानिन को इकठ्ठा नहीं होने देते। इससे आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है।
डायबिटीज कंट्रोल करे
खजूर में एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण मधुमेह के इलाज में मदद मिलती है। यह फल इंसुलिन स्त्रावित करने में पेन्क्रियाज के कार्य में सुधार कर सकता है। पर्याप्त मात्रा में फाइबर की मौजूदगी व्यक्ति के ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखती है।
इस तरह डाइट में शामिल करें मखाने, कुछ ही दिनों में कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल
लाभदायक है फाइबर
डेट्स में पाई जाने वाली फाइबर की अच्छी मात्रा कई बीमारियों को ठीक कर सकती है। इसे खाने से मधुमेह, मोटापा और ह्दय रोग दूर होता है। वहीं पेट के कैंसर और अल्सर जैसी स्थितियों के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
हैंगओवर उतारे
बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन खजूर
हैंगओवर उतारने के भी काम आता है
। रातभर पानी में भिगोया हुआ खजूर खाने से नशा बहुत जल्दी उतर जाता है।
पाचन तंत्र को मजूबत बनाए
पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में डेट्स लाभकारी हैं। अगर रोज सुबह उठकर पानी में भीगे खजूर का सेवन किया जाए, तो इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को सही बनाए रखता है।
को अधिकतर डेट्स खाने का सुझाव दिया जाता है।
हड्डियों को मजबूती प्रदान करे
डेट्स में पाए जाने वाले मैग्नीज, सेलेनियम, कॉपर ,मैग्नेशियम जैसे तत्व कमजोर हड्डियों का रामबाण इलाज हैं। इसे खाने से न केवल हड्डियां मजबूत होती हैं बल्कि ओस्टियोपोरोसिस जैसे रोग में भी आराम मिलता है।
हड्डियों का रोग है तो खाएं इन 2 आटों से बनी रोटियां, कैल्शियम का हैं भंडार
मास्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ावा दे
खजूर में सोडियम की मात्रा न के बराबर होती है। जिस वजह से ये नर्वस सिस्टम को संतुलित रखता है। इतना ही नहीं इसे खाने के बाद दिमाग बहुत तेज चलने लगता है। सोचने समझने की क्षमता अच्छी होती है। नियमित रूप से खाने पर अल्जाइमर जैसे रोग से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3riNHzA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment