जब कभी मूत्र बादली या क्लाउडी रंग की हो जाए, तो हो सकता है कि ये डायबिटीज का संकेत हो। इससे पहले ये समस्या बढ़ जाए, इसके लक्षण और कारण को जान लेना चाहिए।
बादली रंग की पेशाब होना, पेशाब में मीठी या बुरी गंध आना। क्या ये डायबिटीज की निशानी है। कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन डायबिटीज से किडनी की समस्या और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ये दोनों ही आपकी क्लाउडी यूरीन के लिए जिम्मेदार हैं।
हालांकि मूत्र का बादली रंग कई स्थितियों के कारण हो सकता है। जरूरी नहीं कि डायबिटीज ही इसकी एक वजह हो, लेकिन फिर भी अगर आप चिंतित हैं, कि क्लाउडी यूरीन डायबिटीज का संकेत है, तो इसके लक्षणों पर ध्यान दें। बार- बार पेशाब आना और प्यास लगना इसके मुख्य लक्षण हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि क्या वाकई बादली रंग की पेशाब डायबिटीज का संकेत देती है। साथ में जानेंगे बादली रंग की मूत्र के कारण भी।
बादली रंग की मूत्र के कारण-
चीनी की उपस्थिति
अक्सर देखा गया है कि मधुमेह वाले लोगों में बॉडी पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाती। यह असामान्य रूप से हाई लेवल ब्लड शुगर का कारण बनता है। किडनी, जो ब्लड को फिल्टर करने और अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालती है, इस चीनी को भी फिल्टर करती है। जो आपकी पेशाब में आ जाती है। अगर चीनी की मात्रा जरूरत से ज्यादा है, तो यह क्लाउडी या बादली रंग की दिखाई दे सकती है। हो सकता है कि पेशाब में मीठी या बुरी गंध महसूस हो। बता दें, कि कुछ लोगों के लिए यह डायबिटीज का पहला संकेत होता है।
क्रोनिक किडनी डिजीज
समय के साथ डायबिटीज जैसी बीमारी किडनी पर तनाव डालती है, जिससे क्रोनिक किडनी डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। गुर्दे की बीमारी वाले लोगों की मूत्र में प्रोटीन हो सकते हैं। मूत्र में प्रोटीन की उपस्थिति से मूत्र बादली रंग की दिख सकती है।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा
डायबिटीज से यूटीआई होने का खतरा बढ़ सकता है। यूटीआई यूरीन को व्हाइट ब्लड सेल्स की उपस्थिति के कारण क्लाउडी बना सकता है।
क्लाउडी यूरीन के अन्य संभावित कारण
क्लाउडी यूरीन का एक सामान्य कारण है डिहाइड्रेशन। निर्जलित होने पर मूत्र सामान्य से ज्यादा क्लाउडी और गहरे रंग का दिखाई दे सकती है। निर्जलीकरण से बचने के लिए दिनभर में खूब पानी पीएं।
वेजाइनाइटिस के कारण भी मूत्र बादली रंग की हो सकती है। वेजाइनाइटिस योनि में आने वाली सूजन को कहते हैं। ये कुछ प्रकार के बैक्टीरिया के कारण हो जाती है। इसके लक्षणों में शामिल है योनि के अंदर या आसपास खुजली होना, डिस्चार्ज में गंध आना, पेशाब करते समय जलन होना।
अगर आपकी किडनी में स्टोन है, तब भी आप बादली रंग के मूत्र का अनुभव कर सकते हैं। इसके लक्षणों में शामिल है पेशाब करते समय दर्द होना, लाल, गुलाबी या भूरे रंग का मूत्र होना।
कई बार यौन संचारित संक्रमण के कारण भी यूरीन क्लाउडी दिखती है। मूत्र में सफेद रंग रक्त कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण मूत्र का रंग बादली हो जाता है। इसके लक्षणों में शामिल है गुप्तांग में खुजली , योनि में दर्द होना, संभोग के दौरान दर्द होना।
आपके द्वारा लिया जाने वाला आहार भी इसका अन्य संभावित कारण हो सकता है। कई बार ज्यादा दूध पीने या प्रोटीन युक्त उच्च खाद्य पदार्थ का सेवन करने से मूत्र क्लाउडी रंग की दिखने लगती है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3seUtHT
via IFTTT
No comments:
Post a Comment