प्यार का अहसास जगाता है यह 'लव हार्मोन', बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये फूड - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Saturday, March 27, 2021

प्यार का अहसास जगाता है यह 'लव हार्मोन', बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये फूड

आपने ऑक्सीटोसिन के बारे में सुना होगा। इसे लव हार्मोन , कडल हार्मोन या बॉन्डिंग हार्मोन भी कहते हैं। यह रिलेशनशिप्स और इमोशनल अटैचमेंट बनाने में अहम भूमिका निभाता है। बॉडी में यदि ऑक्सीटोसिन रिलीज होने लगे, तो बड़ी अजीब से फीलिंग होती है। यह वही पल होता है, जब व्यक्ति किसी को गले लगाता है, किस करता है या फिर यौन अंतरंगता में खो सकता है। बता दें कि इस हार्मोन का लोगों के मूड और इमोशन्स पर सकारात्मक असर पड़ता है।ऑक्सीटोसिन मास्तिष्क के एक छोटे से हिस्से हाइपोथैलेमिस में उत्पादित न्यूरोपेप्टाइड है। इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ऑक्सीटोसिन हार्मोन प्रेम और वासना से जुड़ा है।इनके कुछ कार्यों में यौन गतिविधि, दूध निकलना, गर्भावस्था और गर्भाशय के संकुचन शामिल हैं। वैसे तो आपका शरीर स्वभाविक रूप से ऑक्सीटोसिन का उत्पादन करता है, लेकिन अगर आप वाकई प्यार को महसूस करना चाहते हैं, तो इस लव हार्मोन का लेवल बढ़ाने के लिए कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करना बेस्ट है। यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं, जो प्राकृतिक रूप से ऑक्सीटोसिन लेवल बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।

ऑक्सीटोसिन लव हार्मोन होता है। साथी को किस और हग करने भर से ही ऑक्सीटोसिन बढ़ता है। लेकिन प्राकृतिक रूप से इसका लेवल बढ़ाने के लिए खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।


प्यार का अहसास जगाता है यह 'लव हार्मोन', बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये फूड

आपने ऑक्सीटोसिन के बारे में सुना होगा। इसे लव हार्मोन , कडल हार्मोन या बॉन्डिंग हार्मोन भी कहते हैं। यह रिलेशनशिप्स और इमोशनल अटैचमेंट बनाने में अहम भूमिका निभाता है। बॉडी में यदि ऑक्सीटोसिन रिलीज होने लगे, तो बड़ी अजीब से फीलिंग होती है। यह वही पल होता है, जब व्यक्ति किसी को गले लगाता है, किस करता है या फिर यौन अंतरंगता में खो सकता है। बता दें कि इस हार्मोन का लोगों के मूड और इमोशन्स पर सकारात्मक असर पड़ता है।

ऑक्सीटोसिन मास्तिष्क के एक छोटे से हिस्से हाइपोथैलेमिस में उत्पादित न्यूरोपेप्टाइड है। इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, ऑक्सीटोसिन हार्मोन प्रेम और वासना से जुड़ा है।

इनके कुछ कार्यों में यौन गतिविधि, दूध निकलना, गर्भावस्था और गर्भाशय के संकुचन शामिल हैं। वैसे तो आपका शरीर स्वभाविक रूप से ऑक्सीटोसिन का उत्पादन करता है, लेकिन अगर आप वाकई प्यार को महसूस करना चाहते हैं, तो इस लव हार्मोन का लेवल बढ़ाने के लिए कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करना बेस्ट है। यहां हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं, जो प्राकृतिक रूप से ऑक्सीटोसिन लेवल बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।



सैल्मन
सैल्मन

विटामिन डी और ओमेगा- 3 फैटी एसिड से भरपूर सैल्मन ऑक्सीटोसिन को स्वभाविक रूप से बढ़ाने में मदद करता है। यह सी-फूड तनाव से निपटने , मेटरनल बिहेवियर के साथ कॉटिकल ब्लड सप्लाई बनाए रखने में भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।

(फोटो साभार: istock by getty images)

ब्लड शुगर लेवल तुरंत करवा लें चेक, अगर यूरिन के रंग में दिखे ये बदलाव



ऑरेंज जूस
ऑरेंज जूस

लव हार्मोन को बेहतर बनाने के लिए

ऑरेंज जूस अच्छा विकल्प है

। दरअसल, संतरे के रस में विटामिन सी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है। अगर इसका सेवन किया जाए, तो आपके मूड और सकारात्मक भावनाओं में सुधार हो सकता है। इतना ही नहीं ऑरेंज जूस के सेवन से चिकित्सा और सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।



चिया सीड्स
चिया सीड्स

चिया सीड्स जैसा सैचुरेटिड फैट न केवल कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है, बल्कि ऑक्सीटोसिन लेवल को बढ़ाने में भी कारगार है। जब भी आपको शरीर में ऑक्सीटोसिन जैसे लव हार्मोन में कमी का अनुभव हो, तो चिया सीड्स खाएं। यह सामाजिक संपर्क, तनाव और मनोदशा में सुधार करेगा।

Weight Loss के लिए क्या है chia seeds खाने का सही समय और तरीका, पढ़ें



डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में हल्की सी कड़वाहट होती है, लेकिन लव हार्मोन यानि ऑक्सीटोसिन के लेवल को बढ़ाने के लिए इसे खाना बहुत जरूरी है।

इसमें मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है

, जो हाइपोथैलेमस से ऑक्सीटोसिन हार्मोन को बाहर निकालने में मदद करता है। आहार के जरिए ऑक्सीटोसिन गर्भवती महिलाओं में प्रीक्लेम्पसिया और प्रीटर्म लेबर के जोखिम को कम करने में सहायक है।



कॉफी
कॉफी

अगर आप कॉफी पीते हैं, तो आपके लव हार्मोन का स्तर बढ़ा हुआ रहता है। दरअसल, कॉफी में मौजूद कैफीन ऑक्सीटोसिन न्यूरोन्स को उत्तेजित कर भावनात्मक प्रक्रिया में काफी सुधार करता है। ऑक्सीटोसिन के स्तर को संतुलित रखने के लिए मध्यम मात्रा में ही कॉफी का सेवन करने का सुझाव दिया जाता है।



ब्रोकोली
ब्रोकोली

प्यार का अहसास जगाना हो, तो ब्रोकोली खाएं। इसमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होता है।

यह जरूरी विटामिन

बूस्ट ऑक्सीटोसिन उत्पादन को बढ़ाते हुए लव मेकिंग और लेक्टेशन के लिए अच्छा है।



अंडे की जर्दी
अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी का सेवन महिलाओं और पुरूषों दोनों में ऑक्सीटोसिन के स्तर को प्रभावित करता है। विटामिन डी से भरपूर अंडे की जर्दी महिलारओं में गर्भावस्था के दौरान ओवेरियन फंक्शन के ठीक से काम करने और पुरूषों में टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन और स्पर्म मूवमेंट में बहुत फायदा पहुंचाती है।



केला
केला

चिंता विकारों जैसे कई मनोरोग स्थितियों से बचने के लिए केला अच्छा खाद्य पदार्थ है। केले में मौजूद मैग् नीशियम ऑक्सीटोसिन को रिलीज करने के लिए जिम्मेदार है।

नहीं जानते होंगे कैसे खाएं केला, करीना की डायटीशियन ने बताया सही तरीका



बादाम
बादाम

बादाम खाने से आप अच्छा फील करते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में पाया जाने वाला मैग्रीशियम न केवल मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि तंत्रिका के कार्यों में भी सुधार करने के लिए जाना जाता है।



जैतून का तेल
जैतून का तेल

ऑक्सीटोसिन जैसा लव हार्मोन न केवल आपके अंदर प्यार की भावना जगाकर आपको खुशी देता है, बल्कि तनाव और चिंता से छुटकारा दिलाने का भी ये अच्छा तरीका है। इस तेल में डाइट्री फैट होता है। अगर जैतून के तेल में खाना पकाया जाए, तो यह न्यूरोट्रांसमीटर को उत्तेजित कर सकता है, जिससे जोड़ों और मांसपशियों के दर्द से राहत मिलती है।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3rqdxli
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages