कोरोना के बाद आया बर्ड फ्लू, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Tuesday, January 5, 2021

कोरोना के बाद आया बर्ड फ्लू, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

देश में अभी कोरोनावायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ कि एक नए वायरस का खतरा देश में मंडराने लगा है। भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तेजी से बर्ड फ्लू का वायरस H5N1 फैलने की जानकारी मिली है। देश में फिर से बर्ड फ्लू के अटैक को लेकर राज्य सरकार सतर्क हैं और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। भारत ही नहीं बर्ड फ्लू वायरस ने यूरोप के कई देशो में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए भारत सरकार भी पूरी तरह से सचेत हो गई है।

देश से कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है कि साल की शुरुआत एक नई बीमारी से हो गई। लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है और जगह-जगह पर अलर्ट भी जारी कर दिए गए हैं। यहां जानें शरीर में इसके लक्षण और बचाव के बारे में।


Bird Flu Symptoms: कोविड-19 के साथ-साथ देश में Bird Flu का डबल अटैक, लक्षण जानकर करें यूं बचाव

देश में अभी कोरोनावायरस का खतरा खत्म नहीं हुआ कि एक नए वायरस का खतरा देश में मंडराने लगा है। भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश, केरल, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तेजी से बर्ड फ्लू का वायरस H5N1 फैलने की जानकारी मिली है।

देश में फिर से बर्ड फ्लू के अटैक को लेकर राज्य सरकार सतर्क हैं और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है। भारत ही नहीं बर्ड फ्लू वायरस ने यूरोप के कई देशो में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए भारत सरकार भी पूरी तरह से सचेत हो गई है।



​जापान में टूटा कहर
​जापान में टूटा कहर

बता दें कि एक जानकारी के अनुसार इन दिनों जापान में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है और इस बार यह कितना घातक है इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि इससे पहले 2010 में जापान सरकार ने बर्ड फ्लू के दौरान लगभग 18 लाख मुर्गियों को मरवा दिया था, लेकिन इस बार अभी तक लगभग 23 लाख मुर्गियों का कत्ल हो चुका है। बताया जा रहा है कि जापान के लगभग आठ राज्य इस समय फ्लू की चपेट में हैं।

खाने में शाम‍िल करें स्वाद और सेहत से भरपूर बाजरे की रोटी, इन बीमार‍ियों में म‍िलेगा फायदा



बर्ड फ्लू का वायरस भी कोविड की तरह संक्रामक
बर्ड फ्लू का वायरस भी कोविड की तरह संक्रामक

एवियन इन्फ्लूएंजा नामक इस वायरस से फैलने वाली यह बिमारी इतनी घातक है कि यह इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों में तेजी फैलती है और कुछ ही दिनों में इससे मौत तक हो जाती है। बर्ड फ्लू वायरस H5N1 वायरस के वजह से पनपता है और इसकी सबसे बड़ी वजह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस होता है। यह वायरस मुख्य रूप से पक्षियों में तेजी से फैलता है। बर्ड फ्लू का वायरस भी कोविड की तरह संक्रामक होता है। हालांकि यह मुर्गी, बतख, मोर, चिकन इससे तेजी से संक्रमित होते हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ पक्षियों के लिए खतरनाक है यह मनुष्य को भी संक्रमित करता है। एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस भी कोरोना वायरस की तरह मनुष्य के श्वसन तंत्र को डैमेज करता है।



​बर्ड फ्लू के लक्षण
​बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू के संक्रमण के लक्षण कुछ दिन में दिखाई देते हैं। इससे इस वयारस का प्रभाव कोविड की अपेक्षा जल्दी दिखने लगता है। आइए जानते है कि आखिर वह कौन कौन से लक्षण हैं जिससे यह पहचाना जा सके कि कोई व्यक्ति बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित है या नहीं।

पूरी तरह से सांस न ले पाना।

खांसी की दिक्कत होना।

कफ का बनना और जमा होना।

सिर मे दर्द बने रहना।

उल्टी का एहसास होना।

बुखार आने के साथ शरीर अकड़ना।

शरीर में दर्द बने रहना।

थोड़ा काम करने पर थकान आ जाना।

पेट में दर्द होना।

मोटापा बढ़ने से गिर गया था कॉन्फिडेंस, खुद की सेल्‍फी लेने से भी कतराती थी ये महिला; फिर 3 महीने में यूं घटाया 20 Kg वजन



​बर्ड फ्लू की जटिलताएं
​बर्ड फ्लू की जटिलताएं

लगातार जुकाम और नाक बहने से न्यूमोनिया से ग्रसित हो जाना।

आंखों में जलन और पानी बहने की समस्या होना।

सांस न आना।

बर्ड फ्लू के संक्रमण से किडनी का खराब होना।

ठीक प्रकार से ह्रदय गति का न चलना जिससे कार्डिक अरेस्ट का खतरा पैदा होना।



​बचने के लिए ये सावधानियां बरतें
​बचने के लिए ये सावधानियां बरतें

घर में पालतू पक्षियों को न रखें

मौजूदा समय में खुले बाजार या छोटी जगहों से मांस की खरीदारी न करें।

संक्रमण से बचने के लिए

हाथों को लगातार धोते और सेनेटाइज करते रहें

पक्षियों के संपर्क में आने से बचें।

बर्ड फ्लू वायरस का प्रभाव दिखने पर 48 घंटे के अंदर डाक्टरी सलाह पर तुरंत दवा लें।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2X8CCEF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages