बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों ही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता होती है, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स की बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा।
सिल्वर स्क्रिन पर करीब हर एक्टर को ऐसे सुपरह्यूमन के तौर पर दिखाया जाता है, जो हर मुश्किल या मुसीबत को पार कर निकल सकता है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्होंने वाकई में रियल लाइफ में कई गंभीर और बड़ी मुश्किलों को हराया है। हालांकि, इन मुश्किलों से जूझना या जीतना उनके लिए भी उतना आसान नहीं रहा। यह बात कई बार इन सेलेब्स ने खुद सबके सामने आकर शेयर की। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में अलग-अलग तरह की गंभीर बीमारियों को मात दी है या उससे जूझ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा को 5 साल की उम्र से अस्थमा
बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अस्थमा पेशेंट हैं। एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिए दुनिया को अपनी बीमारी के बारे में बताया था। प्रियंका ने कहा था कि उन्हें पांच साल की उम्र से अस्थमा है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। वे अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं और हेल्दी चीजें खाती हैं जिससे उनकी सेहत पर कोई प्रभाव ना पड़े। वह अपनी इस समस्या का पूरी तरह ध्यान रखती हैं ताकि उन्हें समस्या अधिक ना बढ़ जाए। अस्थमा को एक लाइलाज बीमारी माना जाता है। अस्थमा में मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है।
वाकई दिल जीत लेगा प्रियंका चोपड़ा का फिटनेस मंत्रा, ऐसे शेप में रहती हैं पिग्गी चोप्स
बल्जिंग डिस्क की बीमारी से परेशान अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बल्जिंग डिस्क की बीमारी है।
बल्जिंग डिस्क हड्डियों से संबंधित बीमारी है
, जिसमें काफी दर्द सहना पड़ता है। यह बीमारी रीढ़ की हड्डी से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे शरीर के बाकी अंगों तक पहुंच जाती है और उनमें भी दर्द होने लगता है। ये बीमारी उनमें ज्यादा होती है, जिनका फिजिकल मूवमेंट कम होता है या हड्डी में चोट लगी हो या वेट ज्यादा हो। फैमिली हिस्ट्री भी इस प्रॉब्लम को बढ़ाने में खास भूमिका निभाती है। डॉक्टर से इलाज के अलावा फिजियोथैरेपी से भी इसका इलाज करवाने की सलाह दी जाती है।
अजय देवगन को टेनिस एल्बो
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन टेनिस एल्बो बीमारी से ग्रसित हैं और इसके कारण उन्हें बहुत दर्द का सामना भी करना पड़ता है। कई बार शूटिंग के दौरान भी अजय देवगन को अचानक दर्द का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण वे शूटिंग नहीं कर पाते। दर्द के कारण बहुत बार उन्हें हाथ उठाने में भी समस्या होती है, यहां तक कि उनसे एक कॉफी का कप भी नहीं उठाया जाता है। वे जर्मनी जाकर अपना इलाज करवा चुके हैं, लेकिन ज्यादा फायदा नहीं मिला है। टेनिस एल्बो तब होता है जब टेन्डॉन्स में समस्या होती है जो कोहनी के बाहर से जुड़ी होती है।
कमर दर्द की तकलीफ झेल रहे सनी देओल
फिल्मी पर्दे पर अपने किरदारों में 'ही-मैन' की तरह नजर आनेवाले सनी देओल अपनी असल जिंदगी में अरसे से
झेल रहे हैं। फिजियोथैरेपी और योग के जरिए उन्होंने इसे काफी नियंत्रण में रखा हुआ है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उन्हें एक्शन सीन और ज्यादा काम न करने की सलाह दी गई है। जिसके कारण अब वे फिल्मों में लगभग न के बराबर ही काम कर रहे हैं। वे अपने
स्विट्जरलैंड में भी करवा चुके हैं।
OCD से पीडित हैं विद्या बालन
अलग तरह के चैलेंजिंग किरदारों को करने के साथ ही विद्या बालन ने कभी जीरो फिगर वाली इमेज को पाने की दिवानगी नहीं दिखाई। विद्या ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से पीडित हैं। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसके चलते वह धूल-मिट्टी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। ये एक मानसिक बीमारी है। जिसमें अगर किसी काम की धुन लग जाए तो वह सनक का रूप अख्तियार कर लेती है। यानी इसमें कोई ख्याल या काम दिमाग में घर कर जाता है।
काजल राघवानी को PCOS
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी
(PCOS) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। जिसके कारण उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके खुद बताया है। अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए काजल ने लिखा, 'मुझे यह शेयर करने में न कोई संकोच है और न ही शर्म। PCOD एक ओवरी संबंधी बीमारी होती है। जिसके कारण लड़कियों के हार्मोन असुंतलन की स्थिति उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में महिलाओं के शरीर में फीमेल हार्मोन की बजाय मेल हार्मोन (एंड्रोजन) का स्तर ज्यादा बढ़ने लगता है। PCOD होने पर अंडाशय में कई गांठे (सिस्ट) बनने लगती हैं।
हर 10 में से 1 लड़की को है यह बीमारी, ऐक्ट्रेस सारा अली खान भी हैं पीड़ित
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3pTHauM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment