कोविड-19 की वजह से टल गए थे इस महिला के पीरियड, भूल चुकी थी स्वाद - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Friday, January 1, 2021

कोविड-19 की वजह से टल गए थे इस महिला के पीरियड, भूल चुकी थी स्वाद

नेहा पंत जो अपनी एक फैमिली वेडिंग फंक्शन की तैयारियों में जुटी थीं और उसी दौरान वे कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इसी बीच नेहा के पीरियड भी आने वाले थे जो कि कोविड-19 की वजह से टल चुके थे। नेहा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जब पीरियड डिले हुए तो उन्हें किन-किन कठनाइयों का सामना करना पड़ा था।शादी में जाने के लिए थे सब एक्साइटेड और तभी हुआ कोरोना टेस्टराजस्थान में 11 दिसंबर को मेरी भतीजी की शादी थी और उसी की तैयारियों के बीच हमारा कोविड-19 RAT (Rapid Antigen Test) हुआ था। हम सभी शादी में जाने के लिए काफी एक्साइटेड थे। 19 नवंबर को मेरी बहनोई यानी जीजाजी को बुखार हो गया। उन्होंने बिना देर किए एक डॉक्टर से परामर्श किया और खुद को आइसोलेट किया। उस वक्त उन्हें 101 / 102F तेज बुखार था। 21 नवंबर को मुझे तेज सिरदर्द हुआ और उस दौरान मेरे शरीर का तापमान में 99.6F था। तब मैंने एक पेरासिटामोल लिया और अगली सुबह बुखार उतर गया।

नेहा पंत एक कोविड सर्वाइवर हैं, जिन्‍होंने कोविड से लड़ते हुए तमाम परेशानियों का सामना किया। इस भयानक बीमारी के चलते उनका मासिक धर्म कैसे प्रभावित हुआ, यहां जानें।


Real COVID Story: कोविड-19 की वजह से टल गए मेरे पीरियड, भूल चुकी थी खट्टे-मीठे का स्वाद

नेहा पंत जो अपनी एक फैमिली वेडिंग फंक्शन की तैयारियों में जुटी थीं और उसी दौरान वे कोरोना से संक्रमित पाई गईं। इसी बीच नेहा के पीरियड भी आने वाले थे जो कि कोविड-19 की वजह से टल चुके थे। नेहा ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जब पीरियड डिले हुए तो उन्हें किन-किन कठनाइयों का सामना करना पड़ा था।


शादी में जाने के लिए थे सब एक्साइटेड और तभी हुआ कोरोना टेस्ट

राजस्थान में 11 दिसंबर को मेरी भतीजी की शादी थी और उसी की तैयारियों के बीच हमारा कोविड-19 RAT (Rapid Antigen Test) हुआ था। हम सभी शादी में जाने के लिए काफी एक्साइटेड थे। 19 नवंबर को मेरी बहनोई यानी जीजाजी को बुखार हो गया। उन्होंने बिना देर किए एक डॉक्टर से परामर्श किया और खुद को आइसोलेट किया। उस वक्त उन्हें 101 / 102F तेज बुखार था। 21 नवंबर को मुझे तेज सिरदर्द हुआ और उस दौरान मेरे शरीर का तापमान में 99.6F था। तब मैंने एक पेरासिटामोल लिया और अगली सुबह बुखार उतर गया।



​भूल चुकी थी स्वाद और खुद को महसूस कर रही थी दिव्यांग
​भूल चुकी थी स्वाद और खुद को महसूस कर रही थी दिव्यांग

मेरे जीजाजी का बुखार भी ठीक नहीं हुआ और उन्होंने उस वक्त कई तरह के टेस्ट कराई और 24 नवंबर को उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अगले दिन उनके दूसरे टेस्ट भी हुए जिसमें उन्हें टाइफाइड की समस्या भी बताई गई। जीजू के दोहरे संक्रमण से हम सब डर गए थे। तभी मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। हालांकि अब तक हमारे अंदर कोविड के कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद अगले 3 दिनों के बाद हमें छींक आनी शुरू हुई तब हमने काड़ा, दवाओं (कोरोनिल सहित) और भाप लेना शुरू कर दिया था और सब एक दूसरे से अलग हो गए। छींक के बाद खांसी और 29 नवंबर मैं चीजों का टेस्ट भूल चुकी थी। मैंने खुद को एक दिव्यांग की तरह महसूस किया और तब मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने 5 में से 2 शारीरिक इंद्रियों को खो दिया हो।

भूलकर भी नजरअंदाज न करें नए Coronavirus के ये अजीब लक्षण, जानें कैसे करें इससे बचाव



​गर्म पानी जैसा लगता था चाय का स्वाद
​गर्म पानी जैसा लगता था चाय का स्वाद

इन्हीं दिनों मेरे पीरियड की डेट आने वाली थी। मासिक धर्म में एक दो दिन का डिफरेंस हो जाता है इसलिए 30 तारीख तक मैंने कोई टेंशन नहीं ली लेकिन बाद में नहीं आए तो फिर मैंने अपने (Gynaecology) स्त्री रोग विशेषज्ञ से बताया। तब उन्होंने मुझे प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का सुझाव दिया। उनके कहने पर मैंने पहली बार होम प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जो कि निगेटिव निकला। अब तक मुझमें पीरियड के कोई संकेत नहीं मिले थे। इस अवधि में मुझे खट्टे-मीठे का स्वाद का अनुभाव होने लगा था लेकिन नमक की चीजों का टेस्ट मैं पूरी तरह से भूल चुकी थी। मुझे चाय का स्वाद गर्म पानी की तरह लगा। उसी दिन, ब्रश करते वक्त मैंने अपने निचले जबड़े में एक खिंचाव महसूस किया। दर्द के कारण मुंह को साफ करना मेरे लिए उस वक्त काफी कठिन लगा क्योंकि जबड़े की मांसपेशियां कमजोर थीं। मेरा मुंह भी सूखा था और लार की मात्रा भी सामान्य से काफी कम थी।



​8 दिनों के बाद लिया शॉवर
​8 दिनों के बाद लिया शॉवर

इसके बाद मुझे नमक का स्वाद पता चलने लगा था। तब मैंने कई जायकों का स्वाद लिया और इसी बीच मेरे भीतर एक शांत स्वभाव भी विकसित हुआ। उस वक्त मुझे ऐसा फील हुआ कि अब मैं होने लगी हूं। मुझे बुखार भी नहीं था और मेरा ऑक्सीजन लेवल 97% से नीचे था। उस दौरान मुझे नहाने के लिए मना किया गया था तब मैंने 3 तारीख को पूरे 8 दिनों के बाद शॉवर लिया था। सब ठीक था लेकिन नया लक्षण था सिर का चकराना।

डिलीवरी के 5 दिन पहले पता चला कोविड पॉजिटिव हूं मैं, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी नहीं मिली बच्‍चों से मिलने की अनुमति



​फिर आया खुशियों का मौका
​फिर आया खुशियों का मौका

6 दिसंबर तक मैं फिर से पहले की तरह किसी भी चीज को महसूस कर सकती थी और टेस्ट का लुत्फ उठा सकती थी। मुझे तेज बुखार नहीं था और मेरे ऑक्सीजन का स्तर हर समय 97% से ऊपर था। 8 तारीख को मेरे बहनोई का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया और यह हम सबके लिए खुशी की बात थी। हालांकि, टायफायड के शिकार वे अब भी थे। 10 तारीख को मेरे ससुर और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि उस वक्त हम दोनों ही काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे। सीढ़ियां चढ़ने में सांसों में तकलीफ हुई लेकिन राहत की बात ये थी हम कोविड-19 को हरा चुके थे। हालांकि अभी तक मेरे पीरियड नहीं आए थे तो मैंने फिर से प्रग्नेंसी टेस्ट किया जो फिर से निगेटिव आया।



​12 दिसंबर को आए पीरिडय
​12 दिसंबर को आए पीरिडय

हमने इस वायरस की वैल्यु को चेक करने के लिए रेगुलर ब्लड टेस्ट कराया। इसके अलावा हमने एक्स-रे और सीटी स्कैन भी करवाया। प्रोपर मेडीकेशन लेने के चलते टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट्स नॉर्मल थी और मुझमें कोई

कोविड का लक्षण

भी नहीं था। मैं एक हेल्दी डाइट लेती थी और फाइनली 12 दिसंबर को मेरे पीरियड आए और तब लगा मैं सामान्य दिनों में लौट रही हूं। यह तीसरा सप्ताह था जब मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन हल्की खांसी, सिरदर्द और तेज थकावट अभी भी बनी हुई है। मुझे यकीन है कि नया साल अच्छे स्वास्थ्य के लिए चौतरफा होगा।

कोरोना से ठीक होने के बाद भी शरीर में रह जाते हैं कुछ लक्षण, लोगों ने बयां किया दर्द

नोट-

कोरोना से पीड़ित होने के दौरान उम्मीद न खोएं और सकारात्मक बने रहें। अपने डॉक्टर के संपर्क में रहें और जिसकी और जैसी मदद करना चाहें जरूर करें। वक्त पर दवाएं लेने के अलावा भाप और कढ़ा लें। शारीरिक और सांस लेने के व्यायाम जरूर करें।

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/lifestyle/health/real-life-coronavirus-experience-stories-woman-period-postponed-due-to-covid-19-forgot-the-taste-of-sour-and-sweet/articleshow/80067619.cms
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages