भूलकर भी नजरअंदाज न करें नए Coronavirus के ये अजीब लक्षण - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Wednesday, December 30, 2020

भूलकर भी नजरअंदाज न करें नए Coronavirus के ये अजीब लक्षण

कोरोना वायरस का डर अभी खत्म नहीं हुआ था कि नए स्ट्रैन के आने से भी लोगों में और तनाव देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन से फैला नए प्रकार का कोरोना डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, जापान के बाद अब भारत में भी अपने पैर पसार चुका है। जहां लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के आने से थोड़ी राहत मिली थी कि अब उनका तनाव नए कोरोना स्ट्रेन ने बढ़ा दिया है। दुनिया भर के वैज्ञानिक और चिकित्साकर्मी नए स्ट्रेन म्यूटेशन के स्रोत को पहचानने की लगातार कोशिश कर कर रहे हैं। इसके बारे में अभी काफी जानकारी जुटाना बाकी है। हालांकि, जब म्यूटेंट वेरिएंट यानी नए स्ट्रेन के लक्षणों की बात आती है तो सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने लोगों से इसकी रोकथाम के लिए तुरंत डॉक्टर से मिलने और इसे हल्के में न लेने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में नए प्रकार का कोरोना एक गंभीर खतरा बन सकता है।

जहां लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के आने से थोड़ी राहत मिली थी कि अब उनका तनाव नए कोरोना स्ट्रेन ने बढ़ा दिया है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों ने इसके जो मुख्य लक्षण बताए हैं वे कुछ इस तरह के हैं।


Covid-19 New Strain: भूलकर भी नजरअंदाज न करें नए Coronavirus के ये अजीब लक्षण, जानें कैसे करें इससे बचाव

कोरोना वायरस का डर अभी खत्म नहीं हुआ था कि नए स्ट्रैन के आने से भी लोगों में और तनाव देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन से फैला नए प्रकार का कोरोना डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, जापान के बाद अब भारत में भी अपने पैर पसार चुका है। जहां लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के आने से थोड़ी राहत मिली थी कि अब उनका तनाव नए कोरोना स्ट्रेन ने बढ़ा दिया है। दुनिया भर के वैज्ञानिक और चिकित्साकर्मी नए स्ट्रेन म्यूटेशन के स्रोत को पहचानने की लगातार कोशिश कर कर रहे हैं। इसके बारे में अभी काफी जानकारी जुटाना बाकी है।

हालांकि, जब म्यूटेंट वेरिएंट यानी नए स्ट्रेन के लक्षणों की बात आती है तो सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने लोगों से इसकी रोकथाम के लिए तुरंत डॉक्टर से मिलने और इसे हल्के में न लेने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में नए प्रकार का कोरोना एक गंभीर खतरा बन सकता है।



​कोविड-19 के सामान्य लक्षण
​कोविड-19 के सामान्य लक्षण

जब से दुनिया में नोवेल कोरोनावायरस की खबर सामने आई है तबसे लोगों ने इसे लेकर अपने तमाम तरह के अनुभवों को साझा किया है। इस वायरस को लेकर वैज्ञानिक आए दिन ही इसके बारे में नई चीजें पाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों ने इसके जो मुख्य लक्षण बताए हैं वे कुछ इस तरह के हैं।

बुखार

सूखी खांसी

गले में खरास

बहती हुई हुई नाक

सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ

थकान

पेट संबंधी संक्रमण

गंध और स्वाद की क्षमता का खोना



​क्या है नया कोविड स्ट्रेन
​क्या है नया कोविड स्ट्रेन

नए कोरोना वायरस वेरिएंट को VUI 202012/01 का नाम दिया गया है। नया प्रकार के कोरोना वायरस में स्पाइक प्रोटीन होने की बात सामने आई है। जानकारों के अनुसार नया कोविड स्ट्रेन में 'स्पाइक' एक आनुवंशिक परिवर्तन (Genetic mutation) शामिल है जो लोगों के शरीर में बड़ी आसानी के साथ तेजी से वायरस का कारण बन सकता है। मालूम हो कि स्पाइक प्रोटीन की मदद के जरिए ही कोरोना वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता और सेल्स को अपने कब्जे में लेता है। कोरोना के नए वेरिएंट में 17 अलग-अलग तरह के म्युटेशन होने की बात सामने आई है जो वायरस के शेप यानी आकार को प्रभावित करते हैं। इन म्युटेशन में स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है जो कोरोना वायरस फैमिली को उसका नाम देता है। इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व से इस वायरस की शुरुआत हुई थी लेकिन अब दुनिया के कई हिस्सों में रह लोगों के बीच इसने डर पैदा कर दिया है।



​नए कोरोना वायरस के 5 खतरनाक लक्षण
​नए कोरोना वायरस के 5 खतरनाक लक्षण

नए कोरोना वेरियंट के लक्षण भी ओरिजनल कोविड-19 के समान है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने COVID-19 के नए स्ट्रैन के 5 खतरनाक लक्षण बताए हैं। इन पर हर किसी को ध्यान देने की आवश्यकता है। अगर आप भी इन लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो तुरंत जाकर अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं।

सांस लेने में तकलीफ

भ्रम की स्थिति

लगातार सीने में दर्द

थके हुए और जागते रहने में असमर्थ

चेहरे और होठों का नीला पड़ना



​कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया वेरिएंट
​कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया वेरिएंट

नए कोरोना वेरिएंट को लेकर हाल ही में लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में एक शोध किया गया है जिसमें बताया गया है कि नए COVID स्ट्रैन लंदन में मौत के आंकड़ों को काफी अधिक बड़ा सकता है। विशेषज्ञों को यह भी डर है कि साल 2020 की तुलना में 2021 में फैलने वाले म्यूटेशन से अस्पतालों में अधिक मीरजों की भीड़ होगी और मौतों का आंकड़ा भी ज्यादा होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि मौजूदा कोरोना वायरस से बच्चों को बहुत कम या कहें कोई खतरा नहीं है लेकिन नया कोरोना वेरिएंट मासूमों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। वेंडी बार्कले, न्यू एंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेटस एडवाइजरी ग्रुप (NERVTAG) के प्रोफेसर और लंदन के इंपीरियल कॉलेज में वायरोलॉजी के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि नया कोरोना वायरस मानव कोशिकाओं में आसानी से प्रवेश कर रहा है और ये बच्चों को भी अपना शिकार बना सकता है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में गणितीय मॉडलिंग के शोध में दावा किया गया है कि नया स्ट्रैन मौजूदा कोविड-19 की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।



​नए स्ट्रेन से बचने के लिए क्‍या करें
​नए स्ट्रेन से बचने के लिए क्‍या करें

जैसा कि सीडीसी ने लोगों को सुझाव दिया है आपको अपने आप में जब भी लक्षण दिखाई देते हैं तो केवल चिकित्सा पर ध्यान देना सही होगा। इसके अलावा, व्यक्ति को खुद से भी जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। सोशल डिस्टटेंसिंग का पालन करें और साफ-सफाई का खास तौर से ध्यान दें।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/38H10lS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages