सर्दियों में खाने से परहेज करें ये 5 चीजें, वरना पड़ सकते हैं लंबे बीमार - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Friday, December 25, 2020

सर्दियों में खाने से परहेज करें ये 5 चीजें, वरना पड़ सकते हैं लंबे बीमार

सर्द‍ियों के मौसम की शुरुआत के बाद ठंड लगातार अपने पीक की ओर बढ़ रही है। सर्दी का मौसम बैक्टीर‍िया के पनपने के लिए सही वातावरण तैयार करता है। साथ ही कम तापमान हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (immune response) को कम कर देता है। इन दो चीजों का सीधा-सा मतलब है कि सर्दियों में हमारे बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है। ज्यादातर लोग बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए खास तरह की चीजों को खाने-पीने में शाम‍िल करने की सलाह देते हैं। लेक‍िन खाने-पीने की ऐसी चीजें जो हमें बीमार कर सकते हैं, उनसे बचने के बारे में अक्सर कोई बात ही नहीं करता। आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िनसे सर्दियों के दौरान हम दूर ही रहें तो बेहतर है...

हमें सेहतमंद रहने के ल‍िए क्या खाना चाह‍िए, ये तो सभी को पता होता है, लेकिन क्या नहीं खाना चाह‍िए, ये जानना भी बेहद जरूरी है। हो सकता है क‍ि इस बात की जानकारी न होने का खाम‍ियाजा हमें खुद को बीमार कर उठाना पड़े।


Foods to Avoid in Winter: सर्दियों में खाने से परहेज करें ये 5 चीजें, वरना पड़ सकते हैं लंबे बीमार

सर्द‍ियों के मौसम की शुरुआत के बाद ठंड लगातार अपने पीक की ओर बढ़ रही है। सर्दी का मौसम बैक्टीर‍िया के पनपने के लिए सही वातावरण तैयार करता है। साथ ही कम तापमान हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (immune response) को कम कर देता है। इन दो चीजों का सीधा-सा मतलब है कि सर्दियों में हमारे बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है।

ज्यादातर लोग बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए खास तरह की चीजों को खाने-पीने में शाम‍िल करने की सलाह देते हैं। लेक‍िन खाने-पीने की ऐसी चीजें जो हमें बीमार कर सकते हैं, उनसे बचने के बारे में अक्सर कोई बात ही नहीं करता। आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िनसे सर्दियों के दौरान हम दूर ही रहें तो बेहतर है...



​फ्राइड फूड
​फ्राइड फूड

ऐसा लगता है कि फ्राइड फूड खाने की हर ल‍िस्ट से बाहर होने के ल‍िए ही बने हैं।

तली हुई चीजों में फैट काफी मात्रा में होता है

। हाई फैट वाली चीजों से न केवल पेट में जलन पैदा होती है, बल्कि यह बलगम भी बढ़ाती है। जो क‍ि आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं।

जानें, डीप फ्राइड फूड के लिए तेल या देसी घी में से क्या है बेस्ट



​हिस्टामिन (histamine) से भरपूर खाद्य पदार्थ
​हिस्टामिन (histamine) से भरपूर खाद्य पदार्थ

हिस्टामिन (Histamine) इम्यून सिस्टम का बनाया एक कंपाउड है, जो जलन पैदा करते हुए अनचाही चीजों जैसे- एलर्जी से लड़ता है। हिस्टामाइन से भरपूर चीजें जैसे- अंडे, मशरूम, टमाटर, सूखे मेवे और योगर्ट, दूसरे खाद्य पदार्थों के मुकाबले ज्यादा कफ बनाते हैं। ज‍िससे नाक बंद होना या छाती में कफ भरने की समस्या हो सकती है।



​कैफीन युक्त पेय
​कैफीन युक्त पेय

कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स और अन्य तरह के ड्रिंक्स में कैफीन होता है। कैफीन एक diuretic (पेशाब को बढ़ाने वाला कम्पाउंड) है। यह डीहाइड्रेशन का कारण बनता है, जो

कफ और गले में खार‍िश बढ़ाता

है, जिससे सीने में जकड़न और सांस लेने में मुश्क‍िल होती है।



​डेयरी प्रोडक्ट्स
​डेयरी प्रोडक्ट्स

डॉक्टर आमतौर पर आपको गले में खराश, सर्दी-जुकाम या छाती में कफ होने पर डेयरी प्रोडक्ट्स से दूर रहने की सलाह देते हैं। दूध और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स कफ को बढ़ाते हैं, जो कि फेफड़ों में कफ जमाव के साथ हालात को और ज्यादा बदतर कर सकते हैं।



​हाई शुगर वाली चीजें
​हाई शुगर वाली चीजें

केक हो या कैंडीज या बात करें कोल्डड्र‍िंक, पैक्ड फ्रूट जूस या सॉफ्ट ड्र‍िंक्स जैसे बेवरेजेस की, हाई शुगर वाली चीजें क‍िसी भी तरह की बीमारी को और बदतर बना देती हैं। इन्हें खाने से द‍िल को खुशी तो म‍िलती है, लेकि‍न ये आपके शरीर के ल‍िए क‍िसी दुश्मन से कम नहीं है। इनसे न केवल पेट में जलन पैदा करते हैं बल्क‍ि इम्यून‍िटी भी कमजोर करते हैं।

इंटरनेट पर कोरोना वायरस को लेकर टॉप ट्रेंड‍िंग में रहे ये 7 सवाल





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3psTFNx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages