वजन बढ़ने के बाद आमतौर पर बॉडी शेप खराब हो जाता है। इसके कारण कपड़े तो टाइट होते ही हैं, साथ ही कॉन्फिडेंस भी घटने लगता है। वजन घटाने के लिए व्यक्ति वर्कआउट से लेकर डाइटिंग तक ढेरों उपाय करता है। लेकिन इसके बावजूद भी कई बार वजन कम नहीं हो पाता है। जमुई, बिहार के रहने वाले 22 साल के मोहम्मद असद कयाम का वजन बढ़कर 100 किलो पहुंच गया। इससे उनके शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ने लगे और सेहत खराब रहने लगी। सिर्फ यही नहीं बढ़ते वजन के कारण उन्हें लोगों के कमेंट्स भी सुनने पड़े। फिर असद ने अपने विल पॉवर से 3 महीने में 20 किलो वजन कम कर लिया। ऐसे किया वजन घटाने का फैसला मैं अलग-अलग तरह के फूड खाने का बहुत शौकीन हूं। मुझे मालूम था कि मेरा वजन बढ़ रहा है। लेकिन मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मेरा वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया। इसके कारण मेरे शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ने लगे। गूगल करने पर पता चला कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने के कारण ऐसा होता है। तब मुझे चिंता हुई और मैंने अपना किया। Also read: वजन घटाने के लिए मेरा डाइट प्लान
- ब्रेकफास्ट: अंडे की भुर्जी, ब्राउन ब्रेड, 200 मिली लीटर बटर मिल्क, एक कटोरी पोहा।
- लंच: एक कटोरी दाल के साथ 2 चपाती, एक बड़ा प्लेट सलाद।
- डिनर: टोमैटो प्यूरी के साथ सोया चंक और 150 ग्राम उबला हुआ चिकन।
- प्री-वर्कआउट मील: एक गिलास चुकंदर, पुदीना और लहसुन का जूस, ब्लैक कॉफी और 1 या 2 केले।
- पोस्ट-वर्कआउट मील: 10 बादाम और 5 अखरोट, 100 ग्राम पनीर या टोफू।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2EfA55B
via IFTTT
No comments:
Post a Comment