देश में हर दिन आनेवाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़े भले ही डरानेवाले हों। लेकिन हमारे हेल्थ एक्सपर्ट्स अपनी पूरी ताकत के साथ कोरोना वायरस को हराने के प्रयास में जुटे हैं। इस समय हमारे देश में तीन कोरोना वैक्सीन्स को विकसित करने पर काम चल रहा है। इनमें से एक का तीसरे चरण का परीक्षण आज प्रारंभ हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि दिसंबर अंत तक या साल 2021 के शुरुआती महीनों में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन से लोगों को इस वायरस सुरक्षित किया जा सकेगा... कल यानी 18 अगस्त को नीति आयोग ने यह जानकारी दी थी कि आज-कल में स्वेदेशी कोरोना वैक्सीन का अंतिम ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा। पूर्व में आई सूचनाओं के आधार पर इस वैक्सीन के अंतिम ह्यूमन ट्रायल में करीब 30 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा। साथ ही इन लोगों का चुनाव काफी पहले ही कर लिया गया है। स्वदेशी वैक्सीन होगी अधिक भरोसेमंद -कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन रूस ने इजाद की है। लेकिन इस वैक्सीन को लेकर या किसी एक भी देश की वैक्सीन को लेकर इस बात की श्योरिटी नहीं दी जा सकती है कि यह वैक्सीन अन्य देशों के लोगों पर भी उतनी ही प्रभावी होगी। -ऐसा इसलिए है कि दुनियाभर में कोरोना की करीब 8 स्ट्रेन्स (रूप) ऐक्टिव हैं। यह वायरस अपने आपमें लगातार म्यूटेशन (बदलाव) कर रहा है। इस कारण यह जरूरी नहीं है कि इसकी हर स्ट्रेन पर एक ही वैक्सीन कारगर साबित हो। -हालही हमने आपको जानकारी दी थी कि मलेशिया से लौटे एक भारतीय में जो कोरोना स्ट्रेन पाई गई है, वह वर्तमान समय में देश में फैले कोरोना संक्रमण से 10 गुना घातक है। कोरोना संक्रमण के मामले में 18 अगस्त की तारीख कुछ राहत की खबरें लेकर आई... - पहली खबर तो यह है कि देश में कोरोना संक्रमण से जितने मरीज ग्रसित हो रहे हैं, ठीक होनेवालों की संख्या इन मरीजों से कहीं ज्यादा है। -दूसरी बात यह है कि 17 अगस्त को कोरोना संक्रमण के जितने केस आए बीते 24 घंटे में उससे कहीं ज्यादा लोग ठीक हुए। - तीसरी खबर यह कि देश में कोरोना जांच का दायरा बढ़कर लगभग 9 लाख टेस्ट प्रति 24 घंटा पहुंच चुका है। -चौथी खबर यह है कि भारत के लोगों में कोरोना वायरस के प्रति ऐंटिबॉडीज और इम्युनिटी, पश्चिमी देशों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से विकसित हो रही है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2CFpHmZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment