दुनिया में आने वाला हर इंसान अपनी जिंदगी में हमेशा खुशहाल जीवन बिताना चाहता है। इसके लिए वह अपने आप को मानसिक रूप से खुश रखने के लिए तमाम तरीकों को भी आजमाता है। आपने कभी ना कभी यह जरूर महसूस किया होगा कि उत्साह-उमंगका मौका होने के बावजूद आपको खुशी का अनुभव नहीं होता है। इसका कारण यह है कि आपके शरीर में हैप्पी हार्मोंस नहीं बनते हैं और इसी कारण आप खुश होने की वजह मिलने के बावजूद भी खुशी का अनुभव नहीं कर पाते हैं। वहीं, विज्ञान की बात करें तो हमारे शरीर में कई ऐसे हार्मोंस का बनना भी बहुत जरूरी है जिसके कारण हम खुशी का अनुभव करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे फूड्स का सेवन करें इसलिए कारण आपके शरीर में पर्याप्त हैप्पी हार्मोन बन सके और आप अपनी जिंदगी में आने वाली खुशियों का आनंद उठा सकें। कौन से हैं वो हैप्पी हार्मोंस शरीर में मुख्य रूप से चार प्रकार के हैप्पी हार्मोंस आपको समय-समय पर खुश होने के लिए प्रेरित करते हैं। इनमें सेरोटोनिन, डोपामाइन, ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन हार्मोन शामिल हैं। यह मूड स्टेबलाइजर से लेकर यौन क्रियाओं के दौरान होने वाली खुशी को महसूस कराने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। आइए अब नीचे आपको बताते हैं कि किन फूड्स के जरिए इन हार्मोन को बूस्ट करने में मदद मिलती है। एवोकाडो बॉडीबिल्डिंग से लेकर यौन समस्याओं से निजात पाने के लिए पुरुषों के द्वारा मुख्य रूप से एवोकाडो का सेवन किया जाता है। वहीं, जब बात आती है मूड बूस्ट करने की और हैप्पी हार्मोन को बनाने के लिए जरूरी फूड्स का सेवन करने की तो एवोकाडो इसमें जरूर शामिल किया जाता है। इसका सेवन करने से भी आपके शरीर को विभिन्न प्रकार के हैप्पी हार्मोंस का निर्माण करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए आप चाहें तो इसका सेवन अपनी डायट के जरिए नियमित रूप से भी कर सकते हैं। अंडा ऊपर बताए गए हार्मोन की पूर्ति के लिए आपको सबसे पहले जिस खाद्य पदार्थ के सेवन पर फोकस करना है- उसका नाम अंडा है। अंडा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसको अलग-अलग रूपों में आप अपनी डायट का हिस्सा बना सकते हैं। इसका सेवन करने से आपके शरीर को न केवल विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की पूर्ति होगी, बल्कि आपके शरीर में पर्याप्त रूप से हैप्पी हार्मोन का निर्माण भी होगा। यह भी पढ़ें : अलसी का बीज अलसी के बीज का सेवन आपको शरीर की कई गंभीर बीमारियों से बचाए रखने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करता है। इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व ब्लड प्रेशर को मेंटेन बनाए रखने के साथ-साथ मेमोरी पावर को बूस्ट करने का भी गुण रखते हैं। एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, करने में भी काफी मदद मिलती है। सालमन नॉन वेजिटेरियन फूड पसंद करने वाले लोगों को हैप्पी हार्मोन को बनाने के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सालमन मछली में मौजूद पौष्टिक तत्व मूड बूस्ट करने वाले और हैप्पी हार्मोन को बनाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करते हैं। वहीं, इसमें मौजूद आपको दिल की बीमारियों से भी बचा रखने का कार्य करता है। यह भी पढ़ें : बॉडी को हेल्दी बनाने और मन को शांत रखने के लिए ऐसे करें सर्वांगासन
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3haPqmo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment