चीन ने कई शहरों में लगाया बैन, क्या वाकई हानिकारक है फ्रोजन मीट का सेवन - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Friday, August 21, 2020

चीन ने कई शहरों में लगाया बैन, क्या वाकई हानिकारक है फ्रोजन मीट का सेवन

पिछले दिनों चीन से यह खबर आई कि वहां ब्राजील से आनेवाले फ्रोजन चिकन (Frozen Chicken) और इक्वाडोर से आनेवाली झींगा मछली में कोरोना वायरस (Coronavirus Infection) का संक्रमण मिला है। इसके बाद आयात किए गए इस मीट को फूड मार्केट और स्टोर्स से हटा दिया गया। हालांकि ब्राजील और इक्वाडोर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फूड प्रॉसेसिंग से जुड़ी सभी मानकों और गाइलाइन्स का पालन हो रहा है। लेकिन पैकेजिंग होने और पोर्ट से रवाना होने के बाद फूड के साथ क्या होता, इसकी जिम्मेदारी वे नहीं ले सकते हैं... -लेकिन चीन ने अपनी तरफ से दूसरे देशों से आयात हो रहे पैकेज्ड और फ्रोजन फूड्स (Frozen Food) की टेस्टिंग बंद नहीं की है। हालांकि कई केसेज में डब्यूएचओ ने उससे सबूत मांगे हैं, जिन्हें अभी तक चीन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। -वहीं WHO का कहना है कि उन्हें अपनी जांच के दौरान फ्रोजन फूड और पैकेट्स पर किसी तरह का कोई ऐसा संकेत नहीं मिला है, जिससे कहा जाए कि फूड पर कोरोना वायरस ऐक्टिव है। इसलिए लोगों को आयात किए हुए फूड को खाने से परहेज करने की जरूरत नहीं है। चीन ने लगाया बैन -इस समय चीन ने अपने देश के कई शहरों में आयातित फूड और फ्रोजन फूड के सेवन पर बैन लगा दिया है। खासतौर पर उन एरिया से आनेवाले फ्रोजन फूड्स पर जहां कुछ समय पहले तक कोरोना वायरस का कहर बना हुआ था। बढ़ रही है उलझन -एक तरफ ब्राजील के कृषि मंत्रालय ने चीन द्वारा की गई जांच पर स्पष्टीकरण मांगा है तो दूसरी तरफ पूरी दुनिया में इस वायरस से मरनेवाले लोगों की संख्या सात लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। ऐसे में लोगों के मन में हर उस चीज को लेकर कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है, जिसके जरिए भी यह बीमारी फैलान का संदेह है। -फूड पैकेजिंग और फ्रोजन फूड से संक्रमण फैलने के किसी भी तरह के सबूत मिलने की बात से भले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इनकार किया हो। लेकिन हमारे पास ऐसे उपभोक्ताओं के सवाल आ रहे हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि जब एल्युमिनियम, प्लास्टिक, गत्ता और लकड़ी के सरफेस पर कोरोना वायरस के संक्रमण की लाइफ अलग-अलग है तो खाने की पैकेजिंग पर कोरोना का संक्रमण क्यों नहीं हो सकता? -जागरूक उपभोक्ता यह सवाल भी कर रहे हैं कि खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कहा गया है कि प्लास्टिक सरफेस या पॉलीबैग्स पर कोरोना वायरस की लाइफ 9 दिन तक हो सकती है। तो इस स्थिति में कैसे इंकार किया जा सकता है फूड पैकेट्स पर कोरोना नहीं हो सकता, क्योंकि ज्यादातर फूड पैकेट्स तो प्लास्टिक के ही बने होते हैं। -वहीं, फ्रोजन मीट के उपयोग को लेकर भी आम लोगों के मन में आशंका बढ़ रही है। क्योंकि ठंडा वातावरण और नमी तो कोरोना वायरस की लाइफ को बढ़ा देती है। ऐसे में यदि किसी भी तरह फ्रोजन फूड तक कोरोना संक्रमण पहुंच जाता है तो इस बात से कैसे इनकार किया जा सकता है कि ऐसे मीट से संक्रमण नहीं फैलेगा? -अपनी सेहत और स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछने और मुद्दे उठाने का हक हर उपभोक्ता का होता है। अब हेल्थ एक्सपर्ट्स और कोरोना के क्षेत्र में जांच कार्यों से जुड़े लोग हमारे पाठकों के इन सवालों और जिज्ञासाओं का समाधान कब तक दे पाएंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। -लेकिन हम अपने रीडर्स से यह जरूर कहेंगे कि अगर किसी फूड के उपभोग को लेकर आपके मन में जरा-सी भी शंका है, तो बेहतर होगा कि आप उसका उपयोग ना करें। ऐसा करके आप बेवजह के मानसिक दबाव से बचे रहेंगे।


from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/32rqLUv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages