सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वस्थ होने की सूचना अपने शुभचिंतकों को देते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बताया है कि वे डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे। ऐसे में आपके मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि जब ठीक हो चुका है तो आइसोलेशन की की क्या जरूरत है? बेड रेस्ट के जरिए भी शरीर को आराम दिया जा सकता है...आइए, समझते हैं डॉक्टर्स द्वारा दी गई इस सलाह की मेडिकल कंडीशंन्स... देश में कोरोना की ताजा स्थिति -देश मे कोरोना के ताजा मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में हमारे देश में 65 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आएं हैं। साथ ही 996 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस बढ़े हुए आंकड़े के साथ देश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। -ये तो कोरोना के वे मामले हैं जो कंफर्म्ड हैं। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि किन लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण बिना लक्षण दिखाए प्रभावी होगा। यानी एसिम्प्टोमेटिक कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में पुख्ता रूप से कुछ भी कहना संभव नहीं है। ऐसे में देश के गृहमंत्री होने के कारण अमित शाह जैसी शख्सियत से मिलनेवाले लोगों की संख्या बहुत अधिक होगी। -इस स्थिति में इस बात का पता लगाना खासा मुश्किल होता है कि मिलने आनेवाले लोगों में कोई व्यक्ति कोरोना का एसिम्प्टोमेटिक मरीज तो नहीं है। क्योंकि इससे अमित शाह की टीम के अन्य लोगों में कोरोना का संक्रमण होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। -इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बारे में एक बात को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि किसी मरीज के ठीक होने के बाद यह संक्रमण कितने समय तक उसके शरीर से किसी अन्य व्यक्ति के शरीर को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। -पूर्व में आई रिपोर्ट के अनुसार, कोई संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के 9 दिन बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अन्य व्यक्तियों में नहीं फैला सकता है। वहीं, एक अन्य शोध के मुताबिक कोरोना का वायरस स्वस्थ हो चुके व्यक्ति के शरीर में भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के 24 दिनों के बाद तक ऐक्टिव रहता है। -इस स्थिति में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्ति के क्लोज कॉन्टेक्ट में आनेवाले लोगों में यह संक्रमण नहीं जाएगा। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि संक्रमण से ठीक हुआ यह व्यक्ति 24 दिनों के भीतर किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण उस स्थिति तक नहीं फैला सकता है कि यह संक्रमण की चपेट में आए नए व्यक्ति के लिए तुरंत घातक रूप ले ले। -आपको याद दिला दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमण होने के बाद से आइसोलेशन में थे और लगातार इस बीमारी का इलाज करा रहे थे। अब उन्होंने कोरोना को हराकर स्वयं अपने स्वस्थ होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए अपने शुभचिंतकों को दी है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3iJHgBK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment