कोरोना वायरस महामारी का खतरा पूरी दुनिया में लगातार फैलता ही जा रहा है और उस पर लगाम लगाना नामुमकिन सा हो गया है भारत में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और उसे देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। दुनिया के कई डॉक्टरों और भारत के भी कुछ वैज्ञानिकों के द्वारा इस बात पर लगातार सहमति जताने की बात की जा रही थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए भी शायद फैल रहा है। पहले WHO इस बात को मानने से इनकार कर रहा था लेकिन कुछ विशेष मामलों की पुष्टि करने के बाद अब उसने इस बारे में नया बयान जारी किया है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। हवा के जरिए फैल सकता है कोरोना दुनिया के अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों ने पिछले दिनों तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इस बात की गुजारिश की थी कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के माध्यम में हवा को भी शामिल करें। इस पर डब्ल्यूएचओ ने सहमति जताने से इनकार करते हुए कहा था कि बिना इसकी पुष्टि के यह नहीं कहा जा सकता कि कोरोना वायरस हवा के जरिए भी फैल सकता है। यह भी पढ़ें : फिलहाल विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा अब इस मामले में बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि कुछ विशेष मामलों को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए नहीं फैल सकता है। इसका मतलब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अब इस बात को काफी हद तक स्वीकार कर लिया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैल रहा है। हालांकि, जिन वैज्ञानिक और डॉक्टरों के द्वारा इस मामले में पहल की गई थी उन्हें एक अहम कामयाबी मिली है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें : दरअसल पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कई राज्यों में जहां बड़े-बड़े शहरों में कोरोना वायरस के बहुत कम मामले थे वहां अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली है। विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा इस बात को स्वीकारने के साथ ही अब इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि जब भी आप बाहर निकलें या फिर खुली हवा में भी बैठे तो मास्क को जरूर पहन कर रखें। यह भी पढ़ें : इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएगी यह थेरेपी, देखें एक्सपर्ट का Video
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/38xILz4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment