सेक्स के दौरान पीनिस पर 'लव बाइट' ने पहुंचाया अस्पताल - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Sunday, December 29, 2019

सेक्स के दौरान पीनिस पर 'लव बाइट' ने पहुंचाया अस्पताल

पिछले कुछ साल में सेक्स से जुड़ी अजीब-अजीब तरह की कई दिक्कतें सामने आई हैं। लेकिन आज हम जिस खबर के बारे में बात कर रहे हैं, वह बाकी सबसे हटकर और काफी हद तक डरानेवाली है। सेक्स के दौरान कपल्स को एसटीडी से लेकर कॉन्डम, लूब्रिकेंट्स, लव बाइट्स या यूरिन इंफेक्शन जैसी कई समस्याएं सामने आती रहती है। लेकिन 40 प्लस उम्र के एक पुरुष को ओरल सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर द्वारा बाइट किया जाना बहुत भारी पड़ गया। ओरल सेक्स के दौरान जब फीमेल पार्टनर ब्लो जॉब कर रही थी तब मेल पार्टनर के पीनिस पर बाइट किए जाने से पीनिस के टॉप पर एक निशान बन गया। यह निशान धीरे-धीरे फैलाने लगा और इस पर पेशंट ने ध्यान नहीं दिया और प्लेफुल सेक्शुअल ऐक्ट को इंजॉय करते हुए इंटरकोर्स किया। इस दौरान उसे बहुत हल्का दर्द महसूस हुआ लेकिन इसके बाद बाइट का निशान पूरे पीनिस पर फैलने लगा। यह रिपोर्ट विजुअल जर्नल और इमर्जेंसी मेडिसिन में प्रकाशित हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा यूएस निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ, जिसे पीनिस में बहुत अधिक दर्द की स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार, बाइट का निशान घाव की तरह दिखने लगा था, जिसका रंग लगातार अधिक डार्क होता जा रहा था और साथ ही आकार में बढ़ भी रहा था। क्योंकि जिस जगह पर निशान बना था, वहां के स्किन टिश्यूज सड़ने लगे थे और यहां घाव बन गया था। हालांकि इस घाव से किसी भी तरह का रिसाव नहीं हो रहा था। यह भी पढ़ें: सूत्रों के अनुसार, हॉस्पिटल में यूरॉलजी और इंफेक्शियस डिजीज टीम ने साथ मिलकर पेशंट का इलाज इंट्रावेनस एंटीबायॉटिक्स के साथ किया। इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि 'आमतौर पर ओरल सेक्स के दौरान पीनिस पर बाइट के निशान या जख्म को लोग सीरियसली नहीं लेते, जब तक कि वह दर्दनाक स्थिति में ना पहुंच जाए। ऐसे में अगर चोट गंभीर होती है तो बहुत तेजी से इसका इंफेक्शन और दर्द बढ़ता जाता है। पीनिस पर हुआ इनर इंफेक्शन या स्किन पर हुआ इंफेक्शन बहुत तेजी से फैलने के साथ ही स्किन अल्सर का रूप भी ले लेता है, यह बहुत आम समस्या बनती जा रही है। लेकिन इसका इलाज आसान है और जख्म की उचित देखभाल के साथ जरूरी ऐंटीबाटॉयॉटिक्स लेकर इसे ठीक किया जा सकता है।' यह भी पढ़ें: इसलिए पीनिस पर लगी किसी भी तरह की चोट का तुरंत इलाज कराना चाहिए। क्योंकि अगर एक बार यह अल्सर के रूप में डिवेलप हो गया तो जीवनभर का दर्द भी दे सकता है। ऐसे केसेज में आमतौर पर सर्जरी ही आखिरी विकल्प बचता है, जिसके जरिए समस्या को खत्म किया जा सकता है। इसलिए बेहतर है की परेशानी की शुरुआत में ही उस पर ध्यान दिया जाए।


from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/359ggV5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages