हर साल आज के दिन (17 नवंबर) को समय से पहले होने वाले जन्म (प्रिटर्म बर्थ) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूरी दुनिया में वर्ल्ड प्रिमच्योरिटी डे मनाया जाता है। रिपोर्ट्स की माने तो पूरी दुनिया में 10 में से एक बच्चा होता है। आगे चलकर बच्चों की हेल्थ को कई तरह से प्रभावित करता है। प्रिमच्योर जन्म या समय से पहले बच्चे का जन्म तब माना जाता है जब बच्चा प्रेग्नेंसी के 37 हफ्ते पूरे होने से पहले ही पैदा हो जाता है। बच्चा जितना ज्यादा समय गर्भ में रहता है, उसके शरीर का विकास उतना ज्यादा हो पाता है। प्रिमच्योर जन्म लेने वाले बहुत से बच्चे जन्म के कुछ समय मर भी जाते हैं। जो जीवित रहते हैं उनमें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक समस्याओं की आशंका अधिक रहती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2012 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल लगभग 35 लाख बच्चे समय से पहले जन्म लेते हैं। आइए चर्चा करें उन कारणों की जिनकी वजह से बच्चे समय से पहले जन्म लेते हैं। अगर आपका बच्चा प्रिटर्म है तो हॉस्पिटल के बाहर आने पर आपको उसकी हेल्थ की चिंता हो सकती है। हालांकि आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि समय से पहले पैदा हुए बच्चों की केयर नॉर्मल बेबीज की केयर में ज्यादा फर्क नहीं होता। आपको बस थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है जिसके लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं। ध्यान रखें कि बच्चे को आरामदायक और सेफ टेंपरेचर पर रहे। सबसे अच्छा तरीका है कि उसको जरूरत के मुताबिक चादर वगैरह से ढंकते रहें। ज्यादा ब्लैंकेट वगैरह न ढंके वर्ना बच्चे को ज्यादा गर्मी लग सकती है। डिजिटल थर्मोमीटर खरीद लें, बच्चे का टेम्परेचर 97.6-99.1 मेनटेन रखें और रूम टेम्परेचर 20 से 23 सेल्सियस रखें। अच्छी तरह सुलाएं कमरे में शांति रखें, ठंडक रखें और लाइट डिम रखें ताकि बच्चा अच्छी तरह सो सके। प्रिटर्म बेबीज को भूख भी जल्दी-जल्दी लगती है। इसका भी ध्यान रखें और फीड कराते रहें। नहलाने में ध्यान रखें -पानी गर्म नहीं बल्कि गुनगुना रखें। सिर को नॉर्मल पानी से धोएं। -नहाने के पानी में कोई लक्विड क्लींजर न डालें। जब तक बच्चा 2.5 किलो का न हो जाए उसे स्पॉन्ज से साफ करें। -बच्चा 1 महीने का न हो जाए तब तक कोई लोशन या तेल न लगाएं। इन्फेक्शन से बचाएं प्रिमच्योर बच्चों को इन्फेक्शंस का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न ले जाएं। किसी बीमार इंसान को भी बच्चे से न मिलने दें। बच्चे को छूने से पहले सबके हाथ धुलवा दें।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/356RfKs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment