अस्पतालों में रोजाना त्वचा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है? यह में क्षरण होने से सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों की वजह से होता है, अगर हमने ओजोन की परत की रक्षा नहीं की तो आने वाले दिनों में और भी घातक बीमारियों का सामना करना होगा। इससे बचने के लिए हमें धरती के आसपास विद्यमान ओजोन गैस को बढ़ने से रोकना होगा। साथ ही ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों के उत्सर्जन कम करना होगा। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करने वाले ओजोन सेल के अधिकारियों ने बताया कि आजकल बाजार में ओजोन डिफ्लेशन फ्री वाले एसी और फ्रिज बिक रहे हैं। यदि लोग इन्हें खरीदें तो ओजोन लेयर को कम नुकसान होगा। सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजुकेशन की प्रीति कनौजिया का कहना है कि एसी और फ्रिज को खरीदते समय लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। वहीं, पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत का कहना है कि ओजोन परत के क्षरण से कैंसर, मलेरिया, मोतियाबिंद जैसी बीमारी होती हैं। रुई के गद्दों का प्रयोग करें: स्टायरोफोम के बर्तनों की जगह मिट्टी के कुल्हड़ों, पत्तलों, धातु या कांच के बर्तनों का प्रयोग करें। वहीं, पारंपरिक रुई के गद्दों एवं तकियों का प्रयोग करें, ताकि ओजोन परत सुरक्षित रहे। मानव निर्मित गैसों से होता है नुकसान: ओजोन परत को मानव निर्मित गैसों से नुकसान होता है। इसमें सीएफसी, हैलोन्स और कार्बन टेट्राक्लोराइड शामिल हैं। सीएफसी (क्लोरोफ्लोरोकार्बन), क्लोरीन, फ्लोरीन और ऑक्सिजन से बनी गैसें या द्रव पदार्थ हैं। एसी और फ्रिज में प्रयोग होने के साथ ही कंप्यूटर, फोन में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड्स को साफ करने में भी होता है। गद्दों के कुशन, फोम बनाने, स्टायरोफोम के रूप में एवं पैकिंग सामग्री में भी इसका प्रयोग होता है। खरीदते वक्त दें ध्यान: कोई सामान खरीद रहे हैं तो देखें कि सीएफसी है या नहीं। सीएफसी रहित उत्पाद को खरीदें-एसी और फ्रिज का प्रयोग सावधानी से करें, ताकि सीएफसी वायुमंडल में मुक्त होने की बजाय पुनः चक्रित हो। 2 तरह की होती है गैसः ओजोन गैस अच्छी और खराब दो तरह की होती है। समतापमंडल की ओजोन गैस की लेयर जो हमें पराबैंगनी किरणों से बचाती है, उसे अच्छी ओजोन गैस कहते हैं। वहीं, ऐसी ओजोन गैस जो प्रदूषण के रूप में वायुमंडल में रहती है वह खराब ओजोन गैस होती है। इससे अस्थमा जैसी कई गंभीर बीमारियां होती है। इसलिए हमें धरती के आसपास विद्यमान गैस को बढ़ने से रोकना होगा।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2I7HGSk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment