आंखों के इलाज के लिए मां के द्वारा इस्तेमाल की जाने वालीं कुछ दवाएं नवजात बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। ये दवाएं ब्रेस्टमिल्क में मिल जाती हैं और बच्चे के स्वास्थ के लिए नुकसानदेह साबित होती हैं। एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है। यह रिसर्च जर्नल 'ऑपथैलमॉलजी' में छपी है। अब तक डॉक्टर्स गर्भवती महिलाओं को इस हिदायत के साथ आंखों की दवाएं देते थे कि इसका कुछ अंश ब्रेस्ट मिल्क में मिल सकता है। हालांकि, अब रिसर्च में इसकी पुष्टि हो गई है। Ranibizubam और Aflibercept का इस्तेमाल रेटीना के इलाज में किया जाता है। इसमें ऐंटी वस्कुलर एंडोथीलिअल ग्रोथ फैक्टर (ऐंटी-VEGF) एजेंट होते हैं। ये आंखों में बनने से रोकते हैं। VGEF ब्लड वेसल्स बनाने में मदद करते हैं लेकिन यह रेटीना के लिए कई तरह की समस्याएं भी पैदा करता है। वहीं, ब्रेस्टमिल्क में मौजूद VGEF नवजात बच्चे के पाचन तंत्र के विकास में जरूरी भूमिका निभाता है। ऐसे में ब्रेस्ट मिल्क में ऐंटी-VGEF एजेंट का होना बच्चे के डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2NhG50x
via IFTTT
No comments:
Post a Comment