नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने के खिलाफ महाअभियान छेड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि 1 सितंबर से 10 हफ्ते, सुबह 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार का यह अभियान शुरू होगा। डेंगू और के पनपने का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में इन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए सीएम केजरीवाल ने एक नई पहल की शुरुआत की है। हर रविवार 10 बजे, 10 मिनट करें घर की चेकिंग सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले दस हफ्ते तक दिल्लीवालों को हर रविवार को 10 मिनट अपने घर की चेकिंग करनी है और देखना है कि कहीं डेंगू के मच्छर उनके घर के किसी कोने में तो नहीं पनप रहे। कहीं गमले में, कूलर में, कोई छोटी सी भी जगह में पानी तो इकट्ठा नहीं हो रहा। अगर हो रहा हो तो उसको साफ करना है। कूलर आदि में तेल डालना है ताकि मच्छर के अंडे खत्म हो जाएं। डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े कदम मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के आंकड़ों को देखें तो 2009 से 2017 के बीच में पूरे देश में 300 प्रतिशत डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ा है। सबसे ज्यादा मौत डेंगू और चिकनगुनिया के कारण 2017 में हुई थीं। साल 2015 में 15 हजार 867 डेंगू के मामले सामने आए थे जिसमें से 60 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद सरकार ने डेंगू की रोकथाम के खिलाफ कड़े कदम उठाए। 3 साल में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में 80% की कमी लेकिन दिल्ली में सरकार के प्रयासों और जनता की भागीदारी से डेंगू और चिकनगुनिया दोनों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। 3 साल के अंदर 80 प्रतिशत डेंगू और चिकनगुनिया के मामले कम हुए हैं। साल 2018 में डेंगू के सिर्फ 2 हजार 798 मामले सामने आए थे। चिकगुनिया की बात करें तो 2016 में जहां इसके 7 हजार 760 मामले सामने आए थे वहीं, 2017 में 559 और 2018 में सिर्फ 165 मामले। 200 मीटर से ज्यादा ऊंचे नहीं उड़ पाते डेंगू के मच्छर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस कैंपेन की शुरुआत अपने घर से करेंगे और हर रविवार को सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए अपने घर की चेकिंग करेंगे कि कहीं डेंगू के मच्छर तो नहीं पनप रहे। यह कैंपेन 10 हफ्ते तक चलेगा। केजरीवाल ने कहा, डेंगू फैलाने वाले मच्छर 200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर उड़ नहीं सकते। इसलिए अगर आप अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें तो इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने की आशंका कम हो जाती है। अब तक डेंगू के 57 मामलों की पुष्टि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में डेंगू के 57 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 123 नए मामले डेंगू के आए हैं, जो दिल्ली से बाहर के हैं। इसी तरह अब तक 111 मामले मलेरिया के दिल्ली में आ चुके हैं। वहीं, 183 मामले दिल्ली के बाहर आए हैं। वहीं, चिकनगुनिया के अब तक दिल्ली में सिर्फ 20 मामले आए हैं। 28 मामले दिल्ली से बाहर के आए हैं।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2NOgWu7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment