शोधकर्ताओं ने एक नया स्किन पैच डिवलप किया है जिसके इस्तेमाल से सेल्स तक दवाई ज्यादा बेहतर तरीके से पहुंचाई जा सकती है। खास बात यह है कि यह पैच बिना दर्द के दवाई को स्किन के अंदर तक पहुंचाता है। यह रिसर्च मेलेनोमा कैंसर जो स्किन कैंसर का एक प्रकार है के लिए वैक्सीन डिवलप करने में अहम रोल निभा सकती है। इस पैच को डिवलप करने वाले एक स्टूडेंट यान्पु हो ने बताया, 'हमारे पैच में खास केमिकल कोटिंग और मोड ऑफ ऐक्शन है जिससे एक मिनट के अंदर ही इसे लगाया और हटाया जा सकता है। इस दौरान शरीर में दवाई भी ज्यादा इफेक्टिव रूप से पहुंचती है'। शोधकर्ताओं ने दो भाग में नया पीएच रिस्पॉन्सिव पॉलिमर इजात किया। 'पहले भाग में ऐमिन पार्ट्स हैं जो पीएच पर पॉजिटिवली चार्ज हैं जिस पर माइक्रोनीडल्स बनाई जाती है, हालांकि जब यह स्किन के संपर्क में आता है तो यह त्वचा के पीएच के कारण न्यूट्रल हो जाता है।' 'पैच के दूसरे भाग में कार्बोक्सीलिक ऐसिड ग्रुप्स हैं जो माइक्रोनीडल बनाने के दौरान चार्ज्ड नहीं होते हैं, हालांकि जब इसे स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो नेगेटिवली चार्ज हो जाता है। इससे पॉजिटिव चार्ज नेगेटिव में बदल जाता है।' पढ़ें: इन दोनों पैचों को लेयर के रूप में लगाया जाता है। स्किन पर अप्लाई करने के बाद पैच में मौजूद माइक्रोनीडल्स उसमें मौजूद ड्रग को स्किन में छोड़ने लगती हैं। यह प्रॉसेस काफी जल्दी होता है। रिसर्च में सामने आया कि पैच ने स्किन में इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन्स के मुकाबले नौ गुना अधिक ऐंटीबॉडीज और सबक्यूटेनियस इंजेक्शन के मुकाबले 160 गुना ज्यादा ऐंटीबॉडीज प्रड्यूस कीं। इस दौरान इम्यून सिस्टम के ऐक्टिवेशन में भी बेहतर रिजल्ट सामने आया। एक्सपेरिमेंट में शोधकर्ताओं के सामने आया कि पैच की माइक्रोनीडल्स से स्किन के इम्यूनिटी सेल्स को डायरेक्ट ऐक्टिव किया जा सकता है। ये सेल्स लिम्फेटिक सिस्टम तक पहुंचते हैं और शरीर में मौजूद दूसरे इम्यूनिटी सेल्स की मदद से मेलेनोमा कैंसर ट्यूमर पर अटैक करते हैं।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/2KV36nx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment