COVID-19 की चपेट में आसानी से आते हैं दाढ़ी रखने वाले लोग, शोध में हुआ खुलासा - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Saturday, June 12, 2021

COVID-19 की चपेट में आसानी से आते हैं दाढ़ी रखने वाले लोग, शोध में हुआ खुलासा

COVID And Beard: वैक्सीनेशन (Corona Virus Vaccination) के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और ऐसे में अब कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, सरकारों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच कोविड को लेकर एक रिपोर्ट आई जिससे पता चला है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण लोगों की लंबी दाढ़ी से भी बढ़ता है। पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है। इसके बाद और भी कई रिसर्च आई जिसमें बताया कि कोविड सतह और हवा से भी फैलता है, जबकि ताजा शोध में लोगों की लंबी दाढ़ी को भी घातक वायरस का फैक्टर माना जा रहा है। मालूम हो कि जहां कुछ लोगों की दाढ़ी कोरोना लॉकडाउन के दौरान बढ़ गई तो वहीं तमाम को लॉन्ग बियर्ड रखने का शौक भी है। लेकिन डॉक्टर्स अब इसे कोरोना काल में जोखिम भरा बता रहे हैं। (फोटो साभार: istock by getty images

COVID And Beard: मौजूदा दौर में लंबी और घनी दाढ़ी काफी ट्रेंड में हैं। खासकर युवाओं को Long Beard Look बहुत पसंद आता है लेकिन नए शोध में पता चला है कि लंबी दाढ़ी से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है।


COVID-19 की चपेट में आसानी से आते हैं दाढ़ी रखने वाले लोग, शोध में हुआ खुलासा

COVID And Beard: वैक्सीनेशन (Corona Virus Vaccination) के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है और ऐसे में अब कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, सरकारों ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच कोविड को लेकर एक रिपोर्ट आई जिससे पता चला है कि जानलेवा महामारी का संक्रमण लोगों की लंबी दाढ़ी से भी बढ़ता है। पिछले शोध में बताया गया था कि कोविड-19 बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से फैलती है।

इसके बाद और भी कई रिसर्च आई जिसमें बताया कि कोविड सतह और हवा से भी फैलता है, जबकि ताजा शोध में लोगों की लंबी दाढ़ी को भी घातक वायरस का फैक्टर माना जा रहा है। मालूम हो कि जहां कुछ लोगों की दाढ़ी कोरोना लॉकडाउन के दौरान बढ़ गई तो वहीं तमाम को लॉन्ग बियर्ड रखने का शौक भी है। लेकिन डॉक्टर्स अब इसे कोरोना काल में जोखिम भरा बता रहे हैं।

(फोटो साभार: istock by getty images



दाढ़ी वाले लोगों में प्रवेश कर जाता वायरस
दाढ़ी वाले लोगों में प्रवेश कर जाता वायरस

लंबी दाढ़ी से कोविड फैलने को लेकर अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (American Academy of Dermatology) के सदस्य डॉक्टर एंथनी एम रॉसी (Dr. Anthony M. Rossi) का कहना है कि यदि किसी की दाढ़ी काफी घनी है और बड़ी तो उसमें मास्क फिट नहीं आते हैं। इसलिए आपका मुंह- नाक सही से कवर नहीं हो पाता है और ऐसे में वायरस आपके अंदर आसानी से प्रवेश कर लेता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि लंबी दाढ़ी रखने वाले न सिर्फ खुद के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं बल्कि उनकी वजह से दूसरे भी कोविड से संक्रमित हो सकते हैं।

डायटीशियन के सुझाए इस तरीके से आम खाने से नहीं बढ़ेगा मोटापा, डायबिटीज भी रहेगी कंट्रोल



​घने बाल होने से रहता है वायरस लीकेज का खतरा
​घने बाल होने से रहता है वायरस लीकेज का खतरा

मामले को लेकर सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) का कहना है कि दाढ़ी के बाल फिल्टर का काम नहीं करते, क्योंकि इनकी गहराई कम होती है और वे बेहद बारीक कीटाणुओं को नहीं रोक सकते। सीडीएस ने माना कि दाढ़ी के घने बाल होने की वजह से मास्क के जरिए वायरस लीकेज होने के आसार 20 से 1,000 गुना तक बढ़ जाते हैं। एजेंसी का कहना है कि बेहतर होगा अगर लोग कोविड पीरियड में क्लीन शेव ही रहें।

महिलाओं की खूबसरती बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाता है सोना, विज्ञान ने बताए सोने के कई स्वास्थ्य लाभ



​2020 में भी CDC ने दी थी लंबी दाढ़ी पर चेतावनी
​2020 में भी CDC ने दी थी लंबी दाढ़ी पर चेतावनी

आपको बता दें कि पहले भी सी़डीएस दाढ़ी को लेकर एक सूचना जारी कर चुका है। नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) ने फोटो (इंफोग्राफिक) जारी कर बताया था कि कैसे अलग-अलग दाढ़ी का स्टाइल फेस मास्क के प्रभाव को कम कर देता है।

यह चार्ट साल 2017 में जारी किया गया था। इसके बाद सीडीसी ने 2020 में भी लंबी दाढ़ी रखने वालों को चेतावनी दी थी। क्योंकि घनी दाढ़ी वाले लोग ठीक से मास्क कैरी नहीं कर पाते। यानी आपके मुंह पर जितने अधिक बाल होंगे, मास्क के फिट होने में उतनी ही मुश्किल आती है। यही वजह है कि दाढ़ी कटवाने की सलाह दी जाती है।

COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद 71 साल के व्यक्ति का शरीर बन गया चुंबक, बॉडी पर चिपक रहे बर्तन और सिक्के; परेशान हुए डॉक्टर्स





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3vhmTBJ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages