मधुमेह के मामले में भारत ने अब दूसरे देशों को पीछे छोड़ दिया है। एक स्टडी के मुताबिक यदि आपका ब्लड ग्रुप नॉन-ओ टाइप का है, तो आपके टाइप 2 डायबिटीज विकसित होने का खतरा अधिक होता है।
डायबिटीज एक आम समस्या है। देश में 70 मिलियन लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। भारत को दुनिया की डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। यह खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है, जिसे जीवनभर नियंत्रित करने की जरूरत होती है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, यदि आप प्रीडायबेटिक हैं, तो जीवनशैली में बदलाव से आपको टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा कम हो सकता है। लेकिन खराब जीवनशैली के अलावा कई अन्य कारक भी इस बीमारी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। ऐसा ही एक कारक है आपका ब्लड टाइप।
नॉन-O ब्लड टाइप के लोग हो सकते हैं डायबिटीज से पीड़ित
यूरोपियन एसोसिएशन के जर्नल डायबेटोलोगिया में प्रकाशित 2014 की एक स्टडी के अनुसार, O-ब्लड टाइप वाले लोगों की अपेक्षा नॉन-O ब्लड टाइप वाले लोगों में
टाइप 2 डायबिटीज विकसित होने का खतरा अधिक
होता है।
(फोटो साभार: istock by getty images)
क्या कहती है स्टडी
80,000 महिलाओं पर की गई स्टडी में रक्त के प्रकार और टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम के बीच संबंध का अवलोकन किया गया। इनमें 3553 लोगों में टाइप 2 डायबिटीज पाया गया और नॉन-ओ टाइप ब्लड वाले लोगों को डायबिटीज का अधिक खतरा था।
इन अंगों पर Diabetes करती है सीधा अटैक, नहीं किया कंट्रोल तो हमेशा के लिए हो जाएंगे डैमेज
B ब्लड टाइप के लोगों में होता है अधिक जोखिम
स्टडी के अनुसार, A ब्लड टाइप वाली महिलाओं में O ब्लड टाइप वाली महिलाओं की अपेक्षा टाइप 2 डायबिटीज होने की संभावना 10 प्रतिशत अधिक होती है। जबकि B ब्लड टाइप वाली महिलाओं में
की अपेक्षा डायबिटीज होने की संभावना 21 प्रतिशत अधिक होती है।
हालांकि यूनिवर्सल डोनर O निगेटिव की हर कॉम्बिनेशन से तुलना करने पर, B पॉजिटिव ब्लड टाइप वाली महिलाओं में टाइप 2 डायबिटीज विकसित होने का जोखिम अधिक होता है।
Kapiva Ayurveda Dia की मदद से कंट्रोल करें डायबिटीज
B ब्लड टाइप वाले लोगों को अधिक जोखिम क्यों होता है?
शोधकर्ताओं के अनुसार, डायबिटीज के जोखिम और रक्त के प्रकार के बीच संबंध अभी भी स्पष्ट नहीं है। स्टडी के अनुसार,नॉन- O ब्लड टाइप वाले लोगों के रक्त में नॉन-वीलब्रैंड फैक्टर नामक प्रोटीन अधिक होता है और यह
से जुड़ा हुआ है।
शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि ये रक्त प्रकार विभिन्न अणुओं से भी जुड़े होते हैं जिसके कारण टाइप 2 डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है।
मधुमेह रोगी बड़े आराम से खा सकते Sugar Free Diabetic Food Supplement
टाइप 2 डायबिटीज से संबंधित जटिलताएं
यदि कोई व्यक्ति टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित है, तो यह उसके शरीर को शुगर को नियंत्रित करने और इस्तेमाल करने के तरीके को प्रभावित करता है। इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिसका अगर समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
अंग्रेजी में इस स्टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/38Tw2YE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment