अब नए क्रम में दिखाई देने लगे हैं कोरोना के नए लक्षण, पहले आता है बुखार फिर... - Kal Se Aaj Tak News

“समय के साथ”

Breaking

Home Top Ad

Web hosting

Post Top Ad

Join us to kalseaajtaknew.blogspot.com

Wednesday, January 13, 2021

अब नए क्रम में दिखाई देने लगे हैं कोरोना के नए लक्षण, पहले आता है बुखार फिर...

दुनिया भर के तमाम देशों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण (vaccination) शुरू हो चुका है। भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। कोविड-19 वैक्सीन के आते ही दुनिया भर के लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट का डर बैठ गया है। ब्रिटेन से फैला नया स्ट्रेन पर विश्व के कई देशों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी इसके कई मामले आ चुके हैं। इसी बीच कोविड-19 को लेकर वैज्ञानिकों के शोध करने की प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब वायरस में कई बदलाव हुए हैं। नए केस स्टडी से पता चला है SARS-COV-2 आने वाले वक्त में पहले से अधिक घातक हो सकता है।

विशेषज्ञों को लगता है कि covid 19 के शुरुआती लक्षणों के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहिए। शोध की ताजा रिपोर्ट के जरिए यहां हम आपको वायरस (COVID symptoms) के कुछ और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।


Covid-19: अब नए क्रम में दिखाई देने लगे हैं कोरोना के नए लक्षण, पहले आता है बुखार फिर होता है शरीर में दर्द

दुनिया भर के तमाम देशों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए टीकाकरण (vaccination) शुरू हो चुका है। भारत में इसकी शुरुआत हो चुकी है। कोविड-19 वैक्सीन के आते ही दुनिया भर के लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट का डर बैठ गया है। ब्रिटेन से फैला नया स्ट्रेन पर विश्व के कई देशों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

भारत में भी इसके कई मामले आ चुके हैं। इसी बीच कोविड-19 को लेकर वैज्ञानिकों के शोध करने की प्रक्रिया ने भी रफ्तार पकड़ी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब वायरस में कई बदलाव हुए हैं। नए केस स्टडी से पता चला है SARS-COV-2 आने वाले वक्त में पहले से अधिक घातक हो सकता है।



कोविड-19 के लक्षणों पर क्या कहता है शोध
कोविड-19 के लक्षणों पर क्या कहता है शोध

नवंबर-जनवरी के बीच मामलों के एक नए विश्लेषण से पता चला है कि अब COVID-19 से संक्रमित हुए मरीजों के लक्षण पहले से अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ में वही लक्षण भी मौजूद रहेंगे जैसा कि अब तक नोटिस में आए हैं। विशेषज्ञों को लगता है कि इसके शुरुआती लक्षणों के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहिए। इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि दुनिया भर में ब्रिटेन के म्यूटेशन (Mutation) के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं।

शोधकर्ताओं ने 55,000 से अधिक COVID-19 मामलों पर शोध किया है। दिसंबर के महीने में चीन से रिपोर्ट किए गए लगभग 1100 मामलों पर अतिरिक्त अध्ययन किया गया। शोध की ताजा रिपोर्ट के जरिए यहां हम आपको वायरस (COVID symptoms) के कुछ और लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।

कोविड-19 के साथ-साथ तेजी से फैल रहा है Bird Flu, शरीर में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान



लगातार बुखार
लगातार बुखार

वायरल बुखार संक्रमण के विशिष्ट लक्षणों में से एक है। 70% से अधिक मामलों की रिपोर्ट में पाया गया है कि लगातार बुखार का आना भी कोविड-19 का एक लक्षण हो सकता है। जबकि, अधिकतर लोगों की रिपोर्ट लो ग्रेड फीवर यानी हल्के बुखार की ही आती है जो 4-5 दिनों में ठीक हो जाते हैं। वहीं यदि किसी व्यक्ति की सूजन (inflammation) 10 दिनों से कम नहीं हो रही है तो उसे जांच कराने की जरूरत है। ये कोविड-19 के कारण भी हो सकता है. वायरल इनफेक्शन में भी कोविड-19 के लक्षण दिख सकते हैं जिनमें दर्द होना और अधिक ठंड शामिल है।c



मांसपेशियों में दर्द
मांसपेशियों में दर्द

कोविड-19 से संक्रमित हुए कई लोगों में मांसपेशियों के टूटने, अधिक सूजन और शरीर में दर्द जैसे शुरुआती लक्षण पाए गए हैं। नए शोध में के अनुसार, शरीर में दर्द और पीठ दर्द और बुखार भी

कोवड-19 के लक्षण

हो सकते हैं। तीव्र सूजन वायरल इनफेक्शन का कारण हो सकती है। हालांकि, मासपेशियों (Myalgia) में दर्ज, नसों में दर्द, जोड़ों में दर्द और स्नायुबंधन तनाव से गुजरते हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्कता है। क्योंकि कुछ मामलों में यह सूजन बेचैनी और कोविड-19 के लक्षणों का कारण हो सकती है।

इस चमत्कारी लाल पौधे के हैं जबरदस्त फायदे, Covid से लेकर डायबिटीज को नहीं फटकने देता पास



इस तरह की खांसी भी हो कोविड-19 का लक्षण
इस तरह की खांसी भी हो कोविड-19 का लक्षण

शोध से पता चला है कि कई रोगियों को खांसी के साथ छाती का भारी हो जाना, सूखी खांसी के साथ गले में खराश COVID रोगियों का एक लक्षण है। इस अवस्था व्यक्ति दबी हुई (stifled) आवाज में बोलता है। मुंह में दर्द होना और आहार लेने में कठिनाई भी कोविड-19 के लक्षण हैं। सूखी खांसी के अलावा सांस की तकलीफ और सीने में दर्द जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।



सिर चकराना
सिर चकराना

वैसे तो सिर दर्द होना आम बात है। हालांकि, नए शोध में बहुत सारे डॉक्टर्स ने लोगों को

सिर दर्द को हल्के में न लेने की सलाह

दी है। ये भी एक कोरोना का लक्षण हो सकता है। बेहोशी मंत्र, सिरदर्द, भ्रम की स्थिति और दिल और पल्स रेट का अस्थिर होना भी कोविड-19 के लक्षणों के संकेत हैं।



दस्त लगना
दस्त लगना

बार-बार दस्त लगना, पेट में ऐंठन एक विशेष संकेत हो सकता है कि वायरस ने आपके पेट में अपना रास्ता खोज लिया है। दस्त, भूख न लगना, दर्द, थकान और डिहाइड्रेशन कोरोना के लक्षण हैं।





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/38HA5YF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Web hosting

Pages