एथेरोस्कलेरोसिस में धमनियां सख्त या सिकुड़ जाती हैं। इसकी वजह से धमनियों में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध होता है। इसे एथरोस्कलेरोटिक कार्डियोवस्कुलर डिजीज भी कहते हैं। इसके कारण , स्ट्रोक और पेरिफेरल वस्कुलर डिजीज जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। आइए जानते हैं एथेरोस्कलेरोसिस के लक्षणों, कारण एवं इलाज के बारे में। एथेरोस्कलेरोसिस के लक्षणब्लॉकेज होने तक एथेरोस्कलेरोसिस के अधिकतर लक्षण दिखाई नहीं देते है। इसके लक्षणों में , टांग और बांह में दर्द और शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द जहां की धमनी ब्लॉक हो चुकी हो। सांस लेने में दिक्कत, , ब्लॉकेज के मस्तिष्क में रक्त प्रवाह को प्रभावित करने पर उलझन होना, रक्त प्रवाह की कमी के कारण टांग की मांसपेशियों में कमजोरी आना शामिल है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लक्षणाें को जानना भी जरूरी है। ये दोनों ही एथेरोस्कलेरोसिस के कारण होते हैं और इनमें तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत होती है। हार्ट अटैक के लक्षण हैं सीने में दर्द, कंधे, कमर, गर्दन, हाथ में दर्द, , सांस लेने में दिक्कत, सिर चकराना, उल्टी या जी मतली। स्ट्रोक के लक्षण हैं चेहरे या हाथ-पैरों में कमजोरी या सुन्नता, बोलने में दिक्कत होना, देखने में परेशानी होना, बेसुध होना और अचानक तेज सिरदर्द होना। एथेरोस्कलेरोसिस के कारणएथेरोस्कलेरोसिस के कारण इस प्रकार हैं :
- सूजन जैसे कि आर्थराइटिस या लुपस से
- या
- धूम्रपान
- अपने आहार में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम रखें।
- फैटी फूड न खाएं।
- हफ्ते में दो बार मछली जरूर खाएं।
- हफ्ते में कम से कम 75 मिनट कठिन व्यायाम या 150 मिनट सामान्य एक्सरसाइज जरूर करें।
- धूम्रपान से बचें।
- तनाव से दूर रहें।
- हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रोल और डायबिटीज जैसी एथेरोस्कलेरोसिस से संबंधित स्थितियों का इलाज करें।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/3bEqkbF
via IFTTT



No comments:
Post a Comment