नई दिल्ली दिल्ली में प्रदूषण लोगों को बीमार तो कर ही रहा है, मरीजों की तय सर्जरी भी प्रभावित हो रही है। लगभग 20 प्रतिशत सर्जरी प्रदूषण बढ़ने की वजह से टाली जा रही हैं। प्रदूषण बढ़ने से अचानक मरीजों का अस्थमा अटैक बढ़ जाता है। उन्हें इंफेक्शन हो जाता है, खांसी या सर्दी हो जाती है। ऐसे में सर्जरी के लिए मरीजों को प्री-एनेस्थेटिक चेकअप (PAC) में एनओसी नहीं मिल पाती। इस वजह से सर्जरी टालनी पड़ रही है। एनेस्थीसिया के लिए नहीं मिल रही एनओसी गाइनैकॉलजिस्ट डॉक्टर शिवानी सचदेव ने बताया कि एक दिन उनके ऑपरेशन थिअटर में 6 सर्जरी की प्लानिंग थी। इनमें से 3 सर्जरी टालनी पड़ी। इन तीनों महिला मरीजों को एनेस्थीसिया की तरफ से एनओसी नहीं मिल पाई। डॉक्टर शिवानी का कहना है कि जब से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है तब से यह हो रहा है। मरीज सर्जरी के लिए ऐडमिट होते हैं, लेकिन सर्जरी के एक या दो दिन पहले वो बीमार हो जाते हैं। ऐसे में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट इन मरीजों को एनेस्थीसिया देने के लिए तैयार नहीं होते क्योंकि इस स्थिति में मरीज की परेशानी बढ़ सकती है। प्रदूषण की वजह से बिगड़ रही मरीजों की तबीयत डॉक्टर शिवानी ने कहा कि अमूमन 25 से 45 साल की महिलाओं में यह दिक्कत होना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि आईवीएफ में भी दिक्कत हो रही है। लैब में भ्रूण तैयार है, लेकिन जिस महिला में भ्रूण डालना है, उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। महिला जब तक ठीक नहीं हो जाती भ्रूण नहीं डाला जा सकता। लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल की एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर रंजू सिंह ने बताया कि लगभग 20 पर्सेंट मरीजों को पीएसी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि सर्जरी से पहले बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया देना पड़ता है, इसके लिए मरीज को बाकी परेशानी या बीमारी नहीं होनी चाहिए। चेस्ट में कंजेशन हो तो नहीं दिया जाता एनेस्थीसिया एलएनजेपी के एनेस्थीसिया एक्सपर्ट डॉक्टर अमित कोहली ने बताया कि जो पहले से अस्थमा और हार्ट के मरीज हैं, उन्हें प्रदूषण बढ़ने से खांसी और बलगम हो जाता है। इसमें एनेस्थीसिया देना काफी खतरनाक हो सकता है। इससे 10 से 20 पर्सेंट तक सर्जरी पर असर हो रहा है। आकाश हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर आशीष चौधरी ने बताया कि 10 में से 2 सर्जरी टालनी पड़ रही हैं। खासकर बुजुर्ग मरीजों को दिक्कत हो रही है। गंगाराम अस्पताल के ग्रैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर सौमित्र रावत ने कहा कि लिवर की सर्जरी लंबी होती है, इसलिए इसमें पीएसी की तरफ से एनओसी बहुत जरूरी है, इन दिनों दस में दो सर्जरी टल रही हैं। अगर चेस्ट क्लीयर नहीं है तो एनेस्थीसिया देना सही नहीं होता।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/35fx2SX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment